2015 से ईमेल का समापन प्रारम्भ |



क्या 2015 में ईमेल समाप्त होने जा रहा है ? नहीं, लेकिन इस वर्ष इसका बेहतर विकल्प अवश्य प्राप्त होने की संभावना है |

वर्तमान में ईबोला वायरस, और राजनैतिक गतिरोध के साथ साथ छोटे से मानव जीवन में ईमेल का नियंत्रण से बाहर होना भी कोई छोटा संकट नहीं है ।

इसका आविष्कार काम का बोझ कम कर हमारी उत्पादकता बृद्धि हेतु हुआ था किन्तु अब इसने एक काम और बढ़ा दिया है | थोड़े समय के लिए भी कम्प्युटर से दूर होकर जब हम वापस अपने काम के लिए कम्प्युटर स्टार्ट करते हैं तो पाते हैं कि बोल्डफेस्ड नए संदेशों की बाढ़ आई हुई है | कुछ लोग "इनबॉक्स शून्य" रखने का प्रयास करते हैं लेकिन अवांछित और स्पेम ईमेल हटाने में कितनी ऊर्जा व्यय होती है ? कुछ लोगों को शायद यह हास्यास्पद भी प्रतीत हो किन्तु कभी कभी लगता है कि इससे तो कलम और कागज की पुरानी पद्धति ही ज्यादा बेहतर थी । 

कुछ लोगों की भविष्यवाणी है कि अब इस वर्ष ईमेल का बेहतर विकल्प हासिल हो जाएगा | हालांकि पहले से ही HipChat, Yammer तथा कुछ अन्य जैसे मैसेजिंग सिस्टम जड़ें जमाते जा हैं । 

अन्य उपकरण Sanebox, Mailstrom जैसे अन्य विकल्प भी इनबॉक्स को संतुलित रखते हैं और 2013 में याहू द्वारा प्रारम्भ किया गया Xobni भी पिछले कुछ वर्षों में उभरा है, जिसका उपयोग याहू मेल में हो रहा है | इसी प्रकार Ommwriter और freedom जैसे सॉफ्टवेयर भी विशेष रूप से लेखकों में लोकप्रिय है । Unroll.me और boomrang जैसे उपकरण भी लोकप्रियता प्राप्त कर रहे हैं | हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने भी मोवाईल ईमेल को व्यवस्थित करने हेतु Acompli नामक कंपनी को खरीदा है ।

कुछ प्रणालियाँ केवल इसलिए चलती रहती हैं क्यों कोई बेहतर विकल्प सम्मुख नहीं होता | यद्यपि ईमेल पर्याप्त अच्छी प्रणाली है किन्तु सर्वश्रेष्ठ नहीं | अब लगता है कि जल्द ही सही मायने में एक श्रेष्ठ विकल्प हासिल होने वाला है । हम सभी के लिए यह बेहतर होगा।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें