ऋतिक रोशन हुए साईबर क्राईम का शिकार |

Hrithik Roshan filed a complaint with the Mumbai police accusing an unknown person of using an email address similar to his.

बॉलीवुड हस्तियों को अज्ञात लोगों से हमेशा परेशानी रहती है | हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने जैसे ई-मेल पते का उपयोग कर अपने नाम से कार्य करने वाले किसी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । शिकायत में उक्त खाते को समाप्त करने तथा उसके संचालक का पता लगाने हेतु पुलिस से अनुरोध किया गया है। पुलिस आयुक्त (सीपी) राकेश मारिया, जुहू पुलिस, मुंबई पुलिस के साइबर सेल और दूसरों को भेजी गई अपनी चार पृष्ठीय शिकायत में ऋतिक ने लिखा है कि hroshan@email.com को बंद कर खाते के संचालन में हुई धोखाधड़ी का पता लगाने का पुलिस से अनुरोध किया है । रितिक ने लिखा है कि उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक है और साथ साथ वह ट्विटर और फेसबुक जैसी सामाजिक नेटवर्किंग साइटों पर भी बहुत सक्रिय है, अतः उसके प्रशंसकों के बीच उनकी छवि को ठग द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जो उनके नाम पर वीडियो युक्त मेल भेज रहा है

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें