कोहरे की मार ट्रेनों पर भी ! कई ट्रेन चल रही है अपने निर्धारित समय से देरी से ! जानिये ऐसी कुछ ट्रेनों के बारे में !

कोहरे और शीतलहर की मार समस्त उत्तर भारत पर पड़ रही है ! दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत भयंकर शीतलहर और घने कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है ! घने कोहरे की मार से उत्तर भारत के कई हिस्सों में ट्रेनों की रफ़्तार भी धीमी हो गयी है एवं कई ट्रेन कई कई घंटों की देरी से चल रही है ! जहाँ कई ट्रेनों का रूट भी बदल दिया गया है वहीँ कई ट्रेन तो कैंसल करनी भी पड़ी है !

कई ट्रेन 24 घंटों से भी ज्यादा की देरी से चल रही है ! ट्रेनों के देर होने की वजह से आने जाने वाले यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है !मौसम विभाग साफ कर चुका है कि अगले कुछ दिनों तक सर्दी और कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है ! पूरे उत्तर भारत में पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है ! 

आइये जानते है कुछ ऐसी ट्रेनों के नाम जो कोहरे के कहर से कई घंटों की देरी से चल रही हैं !

12001 भोपाल- नई दिल्ली , शताब्दी एक्सप्रेस 9 घंटे 58 मिनट
12003 लखनऊ- नई दिल्ली, शताब्दी एक्सप्रेस 13 घंटे 44 मिनट
12054 अमृतसर- हरिद्वार, शताब्दी एक्सप्रेस 15 घंटे 53 मिनट
12122 मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 घंटे 35 मिनट
12155 शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 07 घंटे 22 मिनट
12178 चंबल एक्सप्रेस 09 घंटे 02 मिनट
12190 महाकौशल एक्सप्रेस 13 घंटे 51 मिनट
12286 निजामु्द्दीन-सिकंदराबाद (दुरंतो एक्सप्रेस) 12 घंटे 36 मिनट
12312 कालका-हावड़ा मेल 04 घंटे 10 मिनट
12410 गोंडवाना एक्सप्रेस ( ह.निजमुद्दीन-रायगढ़) 14 घंटे 23 मिनट
12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 07 घंटे 26 मिनट
12448 यूपी संपर्क क्रांति ( ह.निजामुद्दीन-माणिकपुर) 08 घंटे 58 मिनट
12450 गोवा संपर्क क्रांति 04 घंटे 01 मिनट
12488 आनंद विहार-जोगबनी सुपरफास्ट 15 घंटे 01 मिनट
12535 लखनऊ-रायपुर, गरीबरथ 06 घंटे 16 मिनट
12553 वैशाली एक्सप्रेस (बरौनी-नई दिल्ली) 15 घंटे 53 मिनट
12566 बिहार संपर्क क्रांति (नई दिल्ली-दरभंगा) 11 घंटे 24 मिनट
12688 देहरादून-मदुरै एक्सप्रेस 12 घंटे 03 मिनट
12724 एपी एक्सप्रेस 13 घंटे 20 मिनट
12716 अमृतसर-नांदेड 10 घंटे 55 मिनट
12331 हिमगीरी एक्सप्रेस (हावड़ा-जम्मू तवी) 18 घंटे 54 मिनट
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 2 दिन 04 घंटे 46 मिनट
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें