आखिर अमेरिकी उपग्रह की नजर क्योँ गडी हुई है ग्वालियर पर ?



आखिर पिछले पांच दिनों से अमेरिका का सेटेलाइट (उपग्रह) किस कारण से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर पर अपनी नजर गड़ाया हुआ है ? अमेरिकी उपग्रह ग्वालियर में टकटकी लगाए क्या देख रहा है ? क्या ? चौंक गए न ?

दरअसल भारत सरकार का सर्वे ऑफ़ इंडिया विभाग अमेरिकन उपग्रह के द्वारा जमीन का एक सर्वे करवा रहा है ! भारत के सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा पूरे भारत वर्ष में जमीनों का सर्वे करवाया जा रहा है ! इसी के तहत मध्यप्रदेश के 51 जिलों में यह कार्य चल रहा है !

भारत सरकार ने उपग्रह के माध्यम से जमीन के नक़्शे तैयार करवाने हेतु अमेरिका के उपग्रह से अनुबंध किया है ! यह उपग्रह 30 सेंटीमीटर तक जमीन का नक्शा तैयार करने में सक्षम है परन्तु अमेरिका में 30 सेंटीमीटर के नक़्शे तैयार करने पर लगी रोक के कारण भारत सरकार ने 50 सेंटीमीटर तक की जमीनों के नक़्शे तैयार करवाने हेतु एक कार्यादेश जारी किया है !


अब उपग्रह के माध्यम से बनाए जायेंगे मध्यप्रदेश के 18 जिलों के नक़्शे :-

अमेरिकन उपग्रह के माध्यम से योजना अनुसार पहले चरण में मध्यप्रदेश के 18 जिलों के नक़्शे तैयार किये जायेंगे ! इन जिलों में ग्वालियर चम्बल संभाग के ग्वालियर,शिवपुरी,भिंड,मुरैना समेत पांच जिले शामिल है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें