क्या व्हाट्सएप अब वेव पर भी उपलब्ध होगा ?


ऐसा प्रतीत होता है कि WhatsApp सन्देश सेवा अब वेब पर भी उपलब्ध होने जा रही है ।
WhatsApp की प्रतिद्वंदी मेसेजिंग एप telegram के सह-संस्थापक पावेल दुरोव द्वारा TechCrunch से इस विषय में यह कहे जाने के बाद कि उन्हें लगता है कि WhatsApp अपने वेब संस्करण पर काम कर रहा है क्योंकि उसने TechCrunch के वेब dev को किराए पर लेने का प्रयत्न किया है, इन अफवाहों को बल मिला ।
यद्यपि WhatsApp ने अभी तक इस विषय में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है | किन्तु AndroidWorld.nl की टीम द्वारा किये गये शोध ने पावेल दुरोव के संदेह को बल दिया है।
हाल ही में WhatsApp ने अपडेट के हिडन कोड को WhatsApp वेब पर प्रकट भी किया गया है ।
WhatsApp वेब पर स्पष्ट उल्लेख करने के अतिरिक्त कोड को ऑनलाइन भी वेब सेवा के साथ लॉग इन करने का प्रावधान किया गया है।
यद्यपि इसे पुख्ता प्रमाण नहीं कहा जा सकता, लेकिन इससे यह निश्चित रूप से प्रतीत होता है कि WhatsApp टीम, वेब पर अपनी कार्यक्षमता की जांच जरूर कर रही है ।


600 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, WhatsApp सबसे बड़ी सन्देश सेवा है, किन्तु यह अभी तक वेव पर उपलब्ध नहीं है | जबकि Viber, telegram और WeChat जैसे प्रतियोगी फोन तथा वेब दोनों पर अपनी सेवा प्रदान करते हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें