आखिर पता चला क्योँ असाधारण थे “अल्बर्ट आइंस्टीन”!




एक नए अध्ययन में कहा गया है कि विश्वविख्यात वैज्ञानिक दिवंगत अल्बर्ट आइंस्टीन के दिमाग के कुछ हिस्से की संरचना अन्य लोगों की अपेक्षा काफी अलग थी, जो उनकी विशेष प्रतिभा की एक वजह हो सकती है।

फ्लोरिडा प्रांत विश्वविद्यालय की ओर से किए गए इस अध्ययन को जानेमाने मानव विज्ञानी डीन फॉक ने अंजाम दिया है। डीन एवं उनके सहयोगियों ने पहली बार हाल ही में खोजे गए 14 चित्रों की मदद से आइंस्टीन के दिमाग के हिस्से सेरिब्रल कॉरटेक्स की पूरी विवेचना की है।

इन अनुसंधानकर्ताओं ने विभिन्न कारकों के जरिए आइंस्टीन के दिमाग की तुलना 85 सामान्य इंसानों के दिमाग से की। डीन ने कहा कि आइंस्टीन के दिमाग का लगभग सारा हिस्सा सामान्य था, लेकिन इसके प्रीफ्रंटल, सोमैटोसेंसरी, प्राइमरी मोटर, पैराइटल, टेमपोरल और ऑसिपेटल कार्टिस हिस्से असाधारण थे। इस अध्ययन की जानकारी ब्रेन पत्रिका में प्रकाशित की गई है।

गौरतलब है कि वर्ष 1955 में आइंस्टीन के निधन के बाद परिवार की इजाजत से उनके दिमाग को निकाल कर विभिन्न कोणों से उसकी तस्वीरें ली गई थीं। इसके अलावा उनके दिमाग को 240 टुकड़ों में बांट कर उनके ऐतिहासिक स्लाइड तैयार किए गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें