आडवानी जी ने चुप्पी तोडी - फिल्म पीके की तारीफ में कसीदे पढ़े |

PK

फिल्म पीके के सेट पर राजकुमार हीरानी, पेरोल पर जेल से बाहर आये संजय दत्त और आमिर खान 


जहाँ एक ओर आमिर खान की फिल्म पीके हिंदुत्व वादियों के निशाने पर है, पीके के खिलाफ मुंबई के ठाणे, गुजरात के भुज समेत देश के कई हिस्सों में केस दर्ज हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर श्री लालकृष्ण आडवाणी ने फिल्म के समर्थन में बयान जारी किया है । फिल्म देखने के बाद इन उम्रदराज नेता ने कहा कि यह अद्भुत और साहसी फिल्म है, जिसे हर किसी को देखना चाहिए | उन्होंने राजकुमार हीरानी विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म निर्माण के लिए हार्दिक बधाई भी दी है । उन्होंने कहा कि फिल्म में आमिर खान, अनुष्का शर्मा और बोमन ईरानी ने उत्कृष्ट अभिनय किया है |

श्री अडवानी ने कहा कि भारत जैसे विशाल देश में जाति, समुदाय, भाषा और धर्म के नाम पर कोई कमजोरी न आये यह सुनिश्चित करना हर देशभक्त नागरिक का कर्तव्य है | आडवाणी मानते हैं कि हमारे देश के लिए धार्मिकता, आध्यात्मिकता का और नैतिक आचरण एक गहन स्रोत है। जो लोग धर्म का दुरुपयोग करते हैं, वे देश और इसकी एकता को नुकसान पहुंचाते हैं।

आमतौर पर फिल्म समीक्षकों के अनुसार निर्देशक राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने निहित स्वार्थ के चलते हिन्दू धर्म व हिन्दू देवताओं को लक्षित कर मजाक बनाया है ।

बेचारे आडवाणी जी भी क्या करें ? कहाँ तो वे हमेशा अखबारों की सुर्ख़ियों में रहते रहे और कहाँ आज मीडिया अटेंशन जीरो | यह नया शिगूफा कुछ समय तो उन्हें आलोचना और निंदा के बहाने ही सही समाचार जगत में बने रहने का अवसर देगा ही | बदनाम हुए तो क्या नाम न होगा ?

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें