क्या श्रीमती गांधी का सर गंगाराम अस्पताल में केंसर का उपचार (कीमोथेरेपी) चल रहा है ?

Sonia_Rahul_Congress


तहलका के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संभवतः गंगा राम अस्पताल में कीमोथेरेपी के दौर से गुजर रही हैं । तहलका के सूत्रों के अनुसार 68 वर्षीय श्रीमती गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भारतीय मूल के अमरीकी चिकित्सक को भी बुलाया गया है जिसने 2011 में अमरीका में उनकी सर्जरी की थी |

सूत्रों के अनुसार उन्हें गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी चिकित्सक दतात्रयुदु नोरी, दिल्ली पहुंचे । वे न्यूयॉर्क के मेमोरियल स्लोन केटरिंग कैंसर सेंटर के केंसर विशेषज्ञ डाक्टर हैं |

यद्यपि अस्पताल के अधिकारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अनुसार सुश्री गांधी का श्वसन तंत्र में संक्रमण का उपचार हो रहा है | कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं को इस बहाने उनकी शारीरिक फिटनेस पर सवाल करने का अवसर मिल गया है, 2011 में अमरीकी यात्रा के बाद से उनके राजनीतिक विरोधी श्रीमती गांधी के स्वास्थ्य के बारे में अफवाहें चलाते रहे हैं । यद्यपि कांग्रेस पार्टी ने इसे पार्टी अध्यक्ष का "निजी मामला " बताते हुए इस पर चुप्पी बनाए रखी है।

आधार तहलका की लिंक -
http://www.tehelka.com/is-sonia-gandhi-undergoing-chemotherapy-sir-ganga-ram-hospital/
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें