21 से 26 जनवरी तक बैंकों में नहीं होगा कोई कामकाज ।



बैंककर्मियों के सभी संगठनों ने संयुक्त संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के चार दिन के हड़ताल के आह्वान को मान लिया है। इसके साथ ही सभी सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी 21 जनवरी से 25 जनवरी तक चार दिन के हड़ताल पर जाएंगे। हड़ताल के ठीक बाद दो दिन का अवकाश भी है। जिसको देखते हुए छह दिन तक लगातार बैंकों का बंद रहना निश्चित हो गया है। ऐसे में बैंक ग्राहकों को परेशानी हो सकती है। 21 से 26 जनवरी तक बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।


इसका मतलब साफ है कि 21 जनवरी से 24 जनवरी तक यानि बुधवार से शनिवार तक बैंक हड़ताल के कारण बंद रहेंगे। इसके बाद 25 जनवरी को रविवार है। इसके अगले ही दिन सोमवार को गणतंत्र दिवस को लेकर बैंकों में अवकाश रहेगा। अब ग्राहकों की सेवा के लिए सार्वजनिक बैंकों की शाखायें 27 जनवरी को ही खुलेंगी।


इससे पहले इसी माह सात जनवरी को भी बैंकों की देशव्यापी हड़ताल बुलायी गयी थी। लेकिन सरकार और इंडियन बैंकर्स एसोसिएशन (आइबीए) के साथ बातचीत के बाद इसे टाल दिया गया था।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें