सिंहस्थ को मद्देनजर रखते हुए 'गूगल' ने उज्जैन के 77 महादेव मंदिरों को 'गूगल मेप' पर किया अपलोड !




विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने पावन नगरी उज्जैन के 77 महादेव मंदिर को अपने मेप पर अपलोड किया है ! यह कार्य सिंहस्थ को ध्यान में रखते हुए किया गया है ! मंदिरों को गूगल मैप तक पहुंचाने का काम पुरातत्व विभाग ने नहीं बल्कि कुछ वन अधिकारियों ने किया है।

उज्जैन सर्कल के वन संरक्षक डॉ. पीसी दुबे के मुताबिक एसडीओ समेत सात अधिकारी, कर्मचारियों की टीम ने मंदिरों की अक्षांश-देशांश लोकेशन निकाली ! पुजारियों से हर मंदिर का इतिहास, कहानी, विशेषता का संकलन किया ! गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय ने वहां भारतवंशी कश्यप दीक्षित से संपर्क साधा ! सभी जानकारियां सही होने पर मंदिरों की जानकारियों को अपलोड किया गया ! हाल फिलहाल उज्जैन के 84 मंदिरों में से 77 मंदिरों को मैप में स्थान दे दिया गया है एवं अति शीघ्र ही शेष सात मंदिर भी जल्द ही अपलोड किये जायेंगे !


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें