प.बंगाल छात्र संघ चुनावों में विद्यार्थी परिषद् की अप्रत्याशित सफलता



कलकत्ता विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के चोंकाने वाले नतीजे आये हैं | यहाँ के टेक्नोलॉजी कॉलेज में 16 पदों में से 14 पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के उम्मीदवार विजई हुए हैं । स्मरणीय है कि विद्यार्थी परिषद् ने पहली बार छात्र संघ चुनावों में भाग लिया है | 

ABVP के सचिव सुवीर हल्दर के अनुसार वे अन्य संगठनों की मदद से केद्दरपुर कॉलेज में भी छात्र संघ के गठन में कामयाबी हासिल कर सकते हैं | उन्होंने इस विजय को बंगाल के उन छात्रों को समर्पित किया जो विगत 34 वर्ष से सीपीएम-एसएफआइ और तृणमूल छात्र परिषद् के कुशासन और हिंसा को सहन करने को विवश थे | बंगाल के छात्रों ने इस बार राष्ट्रवाद को सबल बनाने का निर्णय किया | 

सत्तारूढ़ पार्टी के छात्र विंग TMCP ने सीयू कॉलेज स्ट्रीट और राजाबाजार परिसरों के अलावा छः कोलेजों में निर्विरोध जीत हासिल की | 

इन छात्र संघ चुनावों में पूरी तरह असफल रहे छात्र परिषद और एसएफआइ ने इन चुनावों को एक मजाक बताया | किन्तु जादवपुर विश्वविद्यालय और प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में सफलता की उम्मीद जताई | 

विद्यार्थी परिषद् की इस सफलता को राज्य में तृणमूल और वामपंथियों के घटते प्रभाव तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व भाजपा के तीसरी शक्ति के रूप में उदय के रूप में देखा जा सकता है |
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें