एक पहेली - जिन्दगी की दूकान



"मैं" जिसे कहते न जानूं,कर्मफल सामान है |कौन क्रेता क्या खरीदे,जिन्दगी दूकान है |

जानता सच में नहीं,यह कौन सा व्यापार है,कौन व्यापारी बना,यूं कर रहा ब्यवहार है |

कौन क्रेता सामने है,दीखता बह भी नहीं,दुनिया की इस हाट में,दूकान इक ऐसी रही |

इस पहेली को समझना,इक यही उद्देश्य भर है ?खोलकर दूकान दिन भर,साँझ को जाना तो घर है |

सुप्रभात !!(कितना विचित्र है, ना हम बेचने बाले को जानते हैं, ना ही खरीदने बाले को | केवल इतना सुना है कि हम अपने कर्म फल की दूकान जमाये बैठे हैं | सामान की कीमत के रूप में सुख दुःख हमें प्राप्त होते हैं | बेचने बाले हम कौन हैं, खरीदने बाला वो कौन है, इस पहेली को सुलझाने का प्रयत्न युगों युगों से किया जाता रहा है |)

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें