बीजेपी के "आप" से पांच सवाल !



बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं एवं आप के संयोजक अरविन्द केजरीवाल से पांच सवाल पूछे है ! इस बार सवाल पूछे है कभी आम आदमी पार्टी में अरविन्द केजरीवाल के सहयोगी रहे अश्विनी उपाध्याय ने !


अश्विनी उपाध्याय वर्तमान में बीजेपी के प्रवक्ता पद पर आसीन है ! उपाध्याय ने अरविन्द केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के नेताओं को कठघरे में खड़ा करते हुए पांच सवाल पूछे है ! 


सवाल :-


1: अरविंद केजरीवाल जी जर्मनी क्या करने गए थे ? यात्रा का प्रायोजक कौन था ? यात्रा का खर्च किसने उठाया ? कुल खर्च कितना हुआ ?


2: आशुतोष के अंबानी की कंपनियो में कितने शेयर हैं ? ये खरीदे गए या उपहार में प्राप्त हुए ?


3: मनीष सिसोदिया के एनजीओ को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप में कांग्रेस के सरकार में विदेशों से कितना धन मिला ?


4: योगेंद्र यादव को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप में कांग्रेस के सरकार में विदेशों से कितना धन मिला ? कांग्रेस सरकार में योगेन्द्र यादव कितनी समितियों के सदस्य थे ?


5: मीरा सान्याल के एनजीओ को प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप में कांग्रेस के सरकार में विदेशों से कितना धन मिला ?




अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या आम आदमी पार्टी अश्विनी उपाध्याय के इन सवालों का जवाब देती है या इन सवालों पर चुप्पी साधती है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें