भरी सभा में ममता बेनर्जी के भतीजे में पड़ा चांटा, समर्थकों ने किया चांटा मारनेवाले को मरणासन्न ।



शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी को पूर्वी मिदनापुर के चांदीपुर में आयोजित एक सार्वजनिक सभा में पार्टी के ही एक कार्यकर्ता द्वारा चेहरे पर थप्पड़ मारा गया था।
तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार यह पार्टी की आतंरिक गुटबाजी का ही परिणाम था। प्रतिपक्षी नेताओं ने इस हमले को राज्य में व्याप्त अराजकता और अनुशासनहीनता का प्रतिबिंब बताया है ।
स्मरणीय है कि हाल ही में सांसद अभिषेक को तृणमूल युवा कांग्रेस का अध्यक्ष घोषित किया गया है | इस पद के लिए पूर्वी मिदनापुर के ताकतवर माने जाने वाले नेता शुभेंदु अधिकारी का नाम चल रहा था | पूर्वी मिदनापुर में तृणमूल स्पष्ट रूप से अधिकारी और मुकुल रॉय शिविर के बीच विभाजित है। शुभेंदु और उनके पिता शिशिर दोनों ही तृणमूल सांसद हैं तथा क्षेत्र में उनका व्यापक प्रभाव भी है | माना जाता है कि उनकी पकड़ को कमजोर करने के लिए ही अभिषेक को युवा तृणमूल कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया |
भ्रष्टाचार और बहुचर्चित शारदा घोटाले जैसे अन्य मुद्दों पर पर सरकार के खिलाफ बनते जा रहे वातावरण के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए अभिषेक आजकल जिलों का दौरा कर रहे हैं ।

रविवार को मुकुल रॉय समर्थकों द्वारा रैली का आयोजन किया गया था | जिसमें वरिष्ठ नेता अखिल गिरि और चांदीपुर विधायक अमिय भट्टाचार्य भी उपस्थित थे। 03:00 बजे के आसपास, जैसे ही अभिषेक ने भीड़ को संबोधित करने के लिए माइक उठाया, तभी 24-25 वर्ष आयु का वह युवक मंच पर आया | उसके हाथ में एक सेलफोन था, जिससे ऐसा प्रतीत हो कि वह तस्वीर ले रहा है | किन्तु उसने मौक़ा देखकर अभिषेक के चहरे पर थप्पड़ जड़ दिया |

उसके बाद भीड़ ने दस मिनट तक उसे लात, घूंसों और बेंतों से बेरहमी से मारा | उसे मंच से उठाकर नीचे फेंक दिया गया | युवक का सारा शरीर खून से लथपथ हो गया और सिर में भी गंभीर चोटें आई । पार्टी कार्यकर्ताओं ने उसके बाद  पुलिस और पत्रकारों पर भी हमला बोलकर तोड़फोड़ की | पास के चांदीपुर पुलिस स्टेशन पर भी हमला किया गया । जब अतिरिक्त पुलिस बल वहां पहुंचा तभी भीड़ को तितर बितर कर बेहोश युवक को अस्पताल ले जाया जा सका ।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसे "तृणमूल पार्टी में व्याप्त गुटबाजी का नग्न विस्फोट" करार दिया | वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने भी कहा कि भविष्य में इससे बदतर स्थिति देखने को मिलेगी ।


कांग्रेसी अरूणाभ ने कहा कि इस घटना के बाद तृणमूल को आत्मविश्लेषण करना चाहिए कि आखिर यह घटना क्यों हुई । 

अभिषेक को थप्पड़ मारने वाले का नाम देवाशीष आचार्य बताया जा रहा है 



एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें