अपने मोबाइल को माउस और की-बोर्ड के रूप में इस्तेमाल करें ।



अगर आप के पास एंड्राइड मोबाइल है तो आप उसका इस्तेमाल वायर लेस माउस और की बोर्ड के रूप में कर सकते हैं । इसके लिए आप को अपने एंड्राइड मोबाइल में और अपने कंप्यूटर में एक remote mouseनाम का सॉफ्टवेर इंस्टाल करना होगा । सब से पहले आप अपने कंप्यूटर के लिए remote mouse सॉफ्टवेर को डाउनलोड करें और उसको अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करे ये एक छोटा सिर्फ 300 kb का सॉफ्टवेयर है। इसको इंस्टाल करने के बाद कंप्यूटर के टास्क बार में इसका एक छोटा आईकन बन जायेगा उसको राईट क्लिक करें वहा आप को show IP address लिखा दिखाई देगा उसको क्लिक करें ।


show IP address पर क्लिक करने के बाद डेस्कटॉप पर एक छोटा विंडो खुलेगा उसमे एक ip address लिखा होगा जिसको एंड्राइड मोबाइल में इनस्टॉल किये गए remote mouse सॉफ्टवेर में टाइप करना होगा । इस सॉफ्टवेर के द्वारा किसी भी एंड्राइड मोबाइल को वायर लेस माउस और की बोर्ड में बदला जा सकता है इस सॉफ्टवेर का लाभ उठाने के लिए मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में इन्टरनेट की सुविधा होनी चाहिए तभी ये काम करेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें