फिल्म पीके पर लगा नॉवेल के अंश चुराने का आरोप !



फिल्म ‘पीके’ के खिलाफ एक उपन्यासकार ने याचिका दायर कर आरोप लगाया है कि इस फिल्म के निर्माता..निर्देशक ने 2013 में प्रकाशित उनकी हिन्दी पुस्तक ‘फरिश्ता’ से कुछ अंशों का इस्तेमाल किया है। कपिल इसापुरी नाम के उपन्यासकार ने फिल्म निर्माताओं से नुकसान की भरपाई के रूप में एक करोड़ रुपए की मांग की है। साथ ही उन्होंने अपनी रचना को श्रेय देने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है।

अधिवक्ता ज्योतिका कालरा के जरिए दायर याचिका में इसापुरी ने दावा किया है कि फिल्म में उठाए गए कई मुद्दे इस पुस्तक से ‘नकल’ किए गए हैं। याचिकाकर्ता ने कहा कि उपन्यास में और अधिक ऐसी स्थितियां है जो छोटे मोटे बदलाव के साथ बड़ी ही चालाकी से नकल की गई है। 

इसापुरी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं माफी चाहूंगा कि मैंने ‘पीके’ फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होने के काफी देर बाद देखी। मैंने एक जनवरी को फिल्म देखी और मैं पूरी तरह से दंग रह गया जब मैंने देखा कि फिल्म में कई दृश्य मेरे हालिया उपन्यास ‘फरिश्ता’ से प्रेरित हैं।’’

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें