किरण वेदी के विषय में अरविंद केजरीवाल और बृज बेदी का अभिमत



27 अगस्त 2013 को पत्रकारों से चर्चा करते हुए श्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यदि किरण वेदी "आप" पार्टी से चुनाव लड़ने को तैयार हो जाती हैं, तो वे ही पार्टी की मुख्यमंत्री पद की प्रत्यासी होंगी | केजरीवाल ने यह बयान उस समय दिया जब किरण वेदी ने राजनीति में आने के प्रति अपनी अनिच्छा जाहिर की थी | श्री केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा कि किरण वेदी उनकी बड़ी बहिन जैसी हैं |

जाहिर सी बात है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों के पास अपनी पूर्व सहयोगी किरण वेदी के खिलाफ बोलने को कुछ ख़ास नहीं है, अतः वे गला फाड़फाड़ कर सारा जोर इस बात पर दे रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने किरण वेदी को बलि का बकरा बनाया है | किन्तु उनके इस दावे की हवा काफी कुछ आम आदमी पार्टी में लगातार जारी दलबदल व मन बदल निकाले दे रहा है | शाजिया इल्मी, बिन्नी के बाद "आप" पार्टी के संस्थापकों में से एक रहे देश के पूर्व क़ानून मंत्री शान्ति भूषण ने जिस प्रकार खुलकर किरण वेदी की बकालत की है, उसने केजरीवाल एंड कम्पनी को पूरी तरह बेकफुट पर ला दिया है | 

अब जबकि भाजपा ने किरण वेदी को दिल्ली के भावी मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया है, केजरीवाल अपनी पूर्वोक्त बड़ी बहिन के सामने चुनाव अभियान में धार कैसे लायेंगे, यह देखना रोचक तो होगा ही, साथ ही राजनीति में संबंधों के बनते बिगड़ते खेल का आनंद तटस्थ भारतीय मजे लेकर देख पायेंगे |

आइये जानें किरण वेदी के विषय में उनके पति क्या कहते हैं  -

पति बृज बेदी के साथ किरण बेदी की फाइल फोटो।

देश की पहली महिला आईपीएस अफसर किरण को टेनिस खेलने का शौक रहा है। टेनिस कोर्ट में ही उनकी मुलाक़ात अमृतसर में एक एनजीओ चलाने वाले तथा फोटोग्राफी का शौक रखने वाले बृज बेदी से हुई | आगे चलकर आयु में दस वर्ष बड़े बृज से किरण वेदी का विवाह हुआ | आज किरण की आयु 65 वर्ष तथा उनके पति की आयु 75 वर्ष है | किरण वेदी का कार्यक्षेत्र दिल्ली तथा बृज बेदी का अमृतसर है, किन्तु अलग अलग रहते हुए भी दोनों का एक दूसरे के प्रति आत्मीयता व समर्पण अद्भुत व बेजोड़ है | 

बृज का कहना है कि वह अपनी पत्नी के लिए चुनाव प्रचार करना पसंद करते हैं, लेकिन उम्र अधिक होने के कारण उन्हें ऐसा करने में दिक्कत है। दोनों एक-दूसरे से दूर दिल्ली और अमृतसर में रहते जरूर हैं, लेकिन दोनों के संबंध पहले की तरह मधुर हैं। उन्होंने कहा कि किरण बेदी ने बीजेपी ज्वाइन करने से एक दिन पहले सामान्य बातचीत के दौरान इस बात की जानकारी दी थी।

 पंजाब की एक मैगजीन को 2013 में दिए गए इंटरव्यू में किरण बेदी के पति बृज बेदी ने अपनी पत्नी के साथ रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए थे। एक सवाल के जवाब में बृज बेदी ने कहा था, 'मैंने शुरू से तय किया था कि हम लोग (मैं और किरण) ऐसे पति-पत्नी नहीं बनेंगे जहां पत्नी किचन के काम और सिलाई-कढ़ाई में अपना सारा हुनर गंवा दे। 

बृज का कहना है कि किरण काफी सुलझी हुई हैं और गुड गवर्नेंस में विश्वास रखती हैं। वह राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं आई हैं। उन्होंने कहा कि किरण 65 साल की हैं लेकिन फिर भी जी-जान से लगी हुई हैं । 
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें