शारदा चिट फण्ड घोटाले में तृणमूल के एक मंत्री का नाम आया !



कोलकाता। करोडों रूपये के शारदा चिट फंड घोटाले में केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) द्वारा तृणमूल कांग्रेस के महासचिव मुकुल राय को जारी समन के बाद आज तृणमूल के एक और दिग्गज नेता तथा शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम का नाम इस मामले में सामने आया है।


शारदा चिट फंड घोटाला मामले में सत्ताधारी तृणमूल के परिवहन मंत्री मद मित्रा राज्यसभा सांसद कुणाल घोष तथा सृंजय बोस की पहले ही गिरफतारी हो चुकी है। पूर्व तृणमूल नेता आसिफ खान की गिरफतारी के बाद दिये बयान से मामला विवादों में आया था। आसिफ ने श्री मित्रा तथा राय का नाम लिया था उसके बाद मित्रा की गिरफतारी हुई तथा राय को हाल ही में समन भेजा गया है।


आसिफ खान तृणमूल की मुखिया तथा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम शारदा घोटाले में जुडे होने की बात कहने पर राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी थी। हकीम ने शारदा घोटाला में नाम आने पर कहा कि यह बेहद दुखद है कि देश की सीबीआई आसिफ खान के बयानों के आधार पर कार्य कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें