‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ को हरी झंडी मिलने से सेंसर बोर्ड की प्रमुख लीला सेमसन ने दिया इस्तीफा !



सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन ने डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म ‘मैसेंजर ऑफ गॉड’ को हरी झंडी मिलने के बाद नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।लीला सेमसन ने आरोप लगाया है कि उनके काम में दखल दिया जा रहा था ! लीला ने सेंसर बोर्ड में भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाया है !

इसी बीच सेंसर बोर्ड की ट्रिब्यूनल कमेटी ने चंद बदलाव के साथ फ़िल्म रिलीज़ के लिए हरी झंडी दिखा दी है ! फ़िल्म ‘मैसेंजर ऑफ़ गॉड’ में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम सिंह मुख्य भूमिका में है !

कुछ दिन पहले ही सेंसर बोर्ड ने गुरमीत राम रहीम की फिल्म 'मैसेंजर ऑफ गॉड' को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था ! सेंसर बोर्ड की फुल बेंच ने 'मैसेंजर ऑफ गॉड' को देखने के बाद इसे फिल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल के पास भेज दिया था ! इस फिल्म पर अकाल तख्त समेत कई सिख संगठनों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए बैन लगाने की मांग की थी ! गृह मंत्रालय ने भी ये आशंका जताई है कि फिल्म को देखने के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें