राजस्थान का विधालय, जहा बच्चे ब्लैक बोर्ड पर नहीं यू-ट्यूब के जरिए करते है पढ़ाई !

राजस्थान के हनुमानगढ़ शहर में एक ऐसा स्कूल है, जहां बच्चे ब्लैक बोर्ड की जगह रंगीन प्रोजेक्टर स्क्रीन पर यू-ट्यूब के जरिए पढ़ाई करते है | यहां के बच्चे 3-डी वीडियोज देखकर साइंस, मैथ्स और अंग्रेजी का ज्ञान ले रहे है | 

जानकारी के मुताबिक, बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर्स खुद पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन तैयार करते हैं और पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए यू ट्यूब पर उपलब्ध एजुकेशनल वीडियोज की मदद लेते हैं और बच्चों को कंप्यूटर पर असाइनमेंट भी देते हैं | 


इतना ही नहीं, स्कूल में नौंवी दसवीं क्लास में पढऩे वाले हर बच्चे की अपनी मेल आईडी है | आलम यह है कि 3डी एनिमेशन होने के कारण बच्चे विषय को बेहतर तरीके से समझ पाते हैं | यू-ट्यूब पर पहली क्लास से हायर क्लासेज तक को पढ़ाने के लिए कई एजुकेशन चैनल्स हैं, जिन्हें बच्चों को ऑनलाइन दिखाने का कोई शुल्क नहीं है |


बता दें कि गत वर्ष सितंबर में कलेक्टर पीसी किशन ने शिक्षा को आधुनिक तकनीक से जोडऩे की पहल की | जब इन्होंने इंटरनेट को खंगाला गया तो पाया कि बच्चों को रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए कई अच्छे वीडियो यहां पर मौजूद है | इसके बाद स्कूल के टीचर्स ने एजुकेशनल वीडियो और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की मदद से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया | स्कूल का कहना है कि इससे बच्चेे पढ़ाई में अधिक रूचि ले रहे हैं |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें