मोदी ओबामा आलिंगन और चीन की सतर्क मिठास




Barack Obama hugs Narendra Modi: US President Barack Obama hugs India's Prime Minister Narendra Modi as he arrives at Air Force Station Palam in New Delhi January 25, 2015. Reuters
भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस पर चीनी राष्ट्रपति क्सी जिनपिंग ने भारत को बधाई सन्देश भेजा | चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को संबोधित अपने सन्देश में चीन ने भारतीय विकास उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस वर्ष शान्ति और समृद्धि की दिशा में द्विपक्षीय सामरिक सहयोग में भागीदारी हेतु ठोस प्रयास प्रारम्भ करने की इच्छा व्यक्त की | सन्देश में लिखा गया है कि चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं राष्ट्रीय कायाकल्प का स्वप्न संजोये हैं |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे अपने संदेश में चीनी प्रधानमंत्री ली केक्वेंग ने हाल के वर्षों में, चीन और भारत के बीच साझा विकास हेतु बढ़ते सहयोग को सकारात्मक बताया है | उन्होंने लिखा है कि चीन विभिन्न क्षेत्रों में पारस्परिक लाभप्रद सहयोग को और बढाने तथा विकास की नजदीकी भागीदारी निर्माण करने के लिए भारत के साथ काम करने हेतु तत्पर है ।
Xi Jinping: Chinese President Xi Jinping said China is ready to work with India to deepen their mutually beneficial cooperation in various fields and build a closer partnership of development. Reuters

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा अभिजात वर्ग के 48-सदस्यीय निकाय में भारत के शामिल किए जाने का समर्थन करने के एक दिन बाद चीन ने भी परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की सदस्यता हेतु भारत को सशर्त समर्थन देने की बात कही है | चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुन्यिंग ने पत्रकारों से कहा कि इस मुद्दे पर "विवेक और सावधानी" की आवश्यकता है | यह निर्णय आम सहमति के आधार पर होना चाहिए अतः गहन विचार विमर्श की जरूरत है |हम नए सदस्य के रूप में भारत को सम्मिलित करने का समर्थन करते हैं ।
नई दिल्ली में राष्ट्रपति ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वार्ता के बाद उनके संयुक्त बयान में कहा गया था कि वैश्विक परमाणु अप्रसार और निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं को मजबूत करने के प्रयास में, भारत और अमेरिका साथ है तथा परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी), मिसाइल प्रौद्योगिकी नियंत्रण व्यवस्था (MTCR), वास्सेनार व्यवस्था और ऑस्ट्रेलिया समूह में भारत की चरणबद्ध प्रविष्टि की दिशा में प्रयत्न हेतु प्रतिबद्ध है । 


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें