आतंकी संगठन आइएस की मदद के लिए अमेरिकी हमजा अहमद पर षड़यंत्र का आरोप

एक अमेरिकी व्यक्ति हमजा अहमद पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट को मदद करने की कोशिश करने का अतिरिक्त आरोप लगाया गया है। इससे पहले उस पर एफबीआई से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया गया था।


एक संघीय ग्रैंड जूरी 19 वर्षीय हमजा अहमद के खिलाफ आतंकवादी संगठन को सामग्री संबंधी मदद मुहैया कराने के लिए षड़यंत्र रचने के एक आरोप और सामग्री संबंधी मदद मुहैया कराने की कोशिश करने के एक अन्य आरोप में अभियोग चला रही है।


अदालती दस्तावेजों के अनुसार अहमद और तीन अन्य मिनेसोटा से न्यूयार्क सिटी तक जाने के लिए नवंबर में एक बस में सवार हुए और उनकी विदेश जाने की योजना थी लेकिन उन्हें बीच में ही रोक लिया गया। एक न्यायाधीश ने कहा कि अहमद ने सोशल नेटवर्किंग साईट 'ट्विटर' पर जो बातें पोस्ट की हैं वे खतरे की ओर इशारा करती हैं। इसके बाद उसे इस महीने गिरफ्तार किया गया और वह हिरासत में है। अधिकारियों ने बताया कि मिनेसोटा से कुछ लोग आतंकवादियों के साथ शामिल होने के लिए सीरिया गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें