'आप' है आरएसएस का कांग्रेस मुक्त भारत का हिस्सा, दिग्विजय सिंह का ट्वीट

विवादित बयानों से सुर्खियां बटोरने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा हैं ! कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ जब मैं कहता था कि अन्ना आंदोलन के पीछे आरएसएस है तब किसी ने विश्वास नहीं किया, मुझे पागल कहा गया ! लेकिन अंतत: मैं सही साबित हुआ और ऐसा इस बार भी होगा !’’

दिग्विजय ने टि्वटर पर एक की गई टिप्पणी में कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के आरएसएस के प्लान का केजरीवाल अहम हिस्सा हैं ! कांग्रेसी नेता ने यह भी कहा, 'मुझे पता है कि ऐसा कहने के कारण आरएसएस और केजरीवाल दोनों के फैंस से मुझे आलोचना झेलनी पड़ेगी !'

दिग्विजय सिंह ने कहा, ' मैं शुरू से मानता हूं कि आप आरएसएस के कांग्रेस मुक्त भारत के प्लान का हिस्सा रही है ! मैं यह 2010 से जानता हूं ! क्या केजरीवाल हिंदू राष्ट्र की बात पर विश्वास करते हैं ? क्यों केजरीवाल धर्मांतरण जैसे मुद्दे पर नहीं बोलते ? क्या वह अल्पसंख्यकों की सामाजिक स्थिति सुधारने पर विश्वास करते हैं ? दिल्ली में जहां दंगे हुए वहां वह क्यो नहीं गए ? क्या उन्होंने कभी भी बीजेपी की सांप्रदायिक मानसिकता के खिलाफ कुछ बोला है ? जितने भी आप के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी सभी ने बीजेपी ज्वाइन की, कोई कांग्रेस में नहीं गया ! इसका कारण यही है कि उनकी मुख्य विचारधारा ही बीजेपी से संबंधित है !'

दिग्विजय का दावा है कि राहुल भी केजरीवाल की तरह ही कैंपेन करना चाहते थे !

दिग्विजय का दावा है कि राहुल भी केजरीवाल की तरह ही कैंपेन करना चाहते थे लेकिन उन्हें ऐसा करने नहीं दिया गया ! द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि राहुल गांधी भी केजरीवाल की तरह ही कैंपेन चलाना चाहते थे ! वह चाहते थे कि पार्टी में और खुलेपन लाया जाए, लोगों को जुड़ने की इजाजत दी जाए ! इतना ही नहीं, वह जनसम्पर्क पर बहुत जोर देना चाहते थे लेकिन दुर्भाग्यवश नेतृत्व ने उन्हें कोई नया निर्देश जारी करने की इजाजत नहीं दी !' 

आशुतोष का पलटवार- जितना दिग्विजय बोलेंगे, आप को होगा फायदा

केजरीवाल को आरएसएस के प्लान का हिस्सा बताने पर आप के नेताओं ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर पलटवार किया है ! सोशल साइट पर ट्वीट में आप के प्रवक्ता आशुतोष ने कहा, ' जितना दिग्विजय बोलेंगे, उतना आप के लिए बेहतर है ! यह साबित करता है कि कांग्रेस में नए सिरे से खुद को संवारने की क्षमता नहीं है ! वरिष्ठों को हटाने की जरूरत है !' साथ ही आशुतोष ने इससे पहले ट्वीट में कहा कि कांग्रेस टाइम मशीन की जाल में फंसी ! कांग्रेस के संकट के लिए वे खुद जिम्मेदार हैं, कांग्रेस आप को नहीं समझ सकती !

चंदा विवाद में 'आप' का समर्थन किया था दिग्विजय सिंह ने 

आज भले ही दिग्विजय सिंह 'आप' को आरएसएस की ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ योजना का हिस्सा बता रहे हो परन्तु ट्विटर पर ही कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने आप का बचाव किया था ! तब दिग्विजय सिंह ने आशंका जताई थी कि 'आप' को शर्मसार करने के लिए ये बीजेपी के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट का काम हो सकता है ! उस समय दिग्विजय सिंह ने जेटली को चंदा देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती भी दी थी !






एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें