1 मार्च को जम्मू कश्मीर सरकार का गठन तय ? अब इंतज़ार भाजपा और पीडीपी के न्यूनतम साझा कार्यक्रम का |



मुफ्ती मोहम्मद सईद ने एक बार फिर दोहराया है कि जम्मू की जनता ने एकमत से भाजपा के पक्ष में मतदान किया है और कश्मीर की जनता ने पीडीपी को जिताया है | अतः पूरे प्रदेश का जनादेश संयुक्त रूप से भाजपा और पीडीपी के पक्ष में है | यह बात वे लगातार कहते रहे हैं | रविवार को वे भाजपा व पीडीपी की संयुक्त रूप से बनने जा रही सरकार में मुख्य मंत्री पद की शपथ लेंगे | इसके पूर्व आज उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की | 

भेंट के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए श्री मोदी को आमंत्रित किया है, तथा मोदी जी ने उसके लिए सहमति भी दी है | मुफ्ती मोहम्मद सईद ने यह भी कहा कि 1 मार्च को शपथ ग्रहण के बाद 3 बजे न्यूनतम साझा कार्यक्रम की घोषणा की जायेगी | 

अब देखना यह होगा कि यह कोमन मिनिमम प्रोग्राम क्या सामने आता है | बैसे भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री राममाधव ने अपने ट्वीट में व्यर्थ की अटकल और पूर्वानुमान के स्थान न्यूनतम साझा कार्यक्रम का धैर्य से इंतज़ार करने का आग्रह किया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें