सभी सरकारी दस्तावेज बिक्री के लिए उपलब्ध हैं - हिम्मत तो देखो सेंकिया की ?


Former journalist Santanu Saikia, arrested in connection with the leakage of official documents from the Petroleum Ministry, being produced in a court in New Delhi on Saturday.
इस बीच पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा के सलाहकार रहे मोहन गुरुस्वामी ने एक चौकाने वाला खुलासा किया है | उनके अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय से आधिकारिक दस्तावेजों के लीक मामले में गिरफ्तार पूर्व पत्रकार शांतनु सैकिया पुर्व से ही सरकारी दस्तावेजों की हेराफेरी करता रहा है | वह कितना अधिक निडर और बेख़ौफ़ था कि उसने अपने फेसबुक पेज पर यह विज्ञापन दिया था कि "सभी सरकारी दस्तावेज बिक्री के लिए उपलब्ध हैं |" 

श्री गुरुस्वामी ने अपना अनुभव बताते हुए शनिवार को कहा है कि उनके द्वारा मारुति के विनिवेश पर लिखे गये एक आधिकारिक नोट के अंश एक दिन के भीतर सेंकिया प्रकाशित करने में कामयाब हो गया था । जबकि मैंने अपने वर्ड प्रोसेसर पर वह नोट टाइप किया था | इसका सीधा मतलब था कि यह कारनामा सेंकिया ने मेरे किसी कर्मचारी को साधकर अंजाम दिया था |

श्री गुरुस्वामी ने उक्त घटना की जानकारी एक खुफिया अधिकारी को भी दी थी । उस अधिकारी ने घटना के विवरण की जाँच के बाद वित्त मंत्रालय से सैकिया के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश भी की थी | अधिकारी ने लिखा था कि सेंकिया का मुख्य उद्देश्य आर्टीकल लिखना नहीं आधिकारिक कागजात को बेचना है |

आधार - द हिन्दू
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें