जानिये Oscar अवॉर्ड से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों को !



साल 1929 में ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत हुई ! 22 फरवरी 2015 को 87वां अवॉर्ड समारोह आयोजित किया जाना है ! दुनियाभर में फिल्म जगत के इस सबसे प्रतिष्ठि‍त अवॉर्ड को सराहा जाता है ! यकीनन हर साल लोग यही जानना चाहते हैं कि बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर किसे मिला, लेकिन ऑस्कर के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्प बातें भी हैं, जिन्हें जानने में आपकी रुचि हो सकती है !


Oscar अवॉर्ड से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड पाने वाली सबसे लंबी अवधि की फिल्म के तौर पर ‘गॉन विद द विंड’ का नाम शामिल है। यह फिल्म 234 मिनट की है।


इस साल सबसे लंबी अवधि की फिल्मों में ‘वार हॉर्स’ (146 मिनट) और ‘द हेल्प’ (140 मिनट) शामिल है।


ऑस्कर के इतिहास में सबसे सफल फिल्म ‘बेन-हर’, ‘टाइटेनिक’ और ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिटर्न ऑफ द किंग’ रही हैं। तीनों फिल्मों को 11-11 ऑस्कर मिले, जबकि सिर्फ ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ ने सभी कैटेगरी में अवॉर्ड जीते।


ऑस्कर के इतिहास में अभी तक सबसे अधिक नॉमिनेशन पाने वाली फिल्म ‘टाइटेनिक’ है। इस फिल्म को 14 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।


एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप सबसे अधि‍क 14 बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई हैं।


बीते 11 वर्षों में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड पाने वाली 7 एक्ट्रेस को यह अवॉर्ड रीयल लाइफ कैरेक्टर्स प्ले करने के कारण मिला है।


‘डार्क नाइट’ के लिए हीथ लेजर की जीत से पहले, पीटर फिंच एकमात्र ऐसे एक्टर थे जिन्हें मरणोपरांत अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।


मरणोपरांत बेस्ट एक्टर के तौर पर नॉमिनेशन पाने वालों में जेम्स डीन, स्पेंसर ट्रेसी और मासिमो टी का नाम शामिल है।


एड्रीन ब्रॉडी (29) सबसे कम उम्र में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले एक्टर हैं। जबकि हेनरी फॉन्डा (76) ने सबसे अधिक उम्र में यह अवॉर्ड पाया।


साल 1973 में रिलीज ‘पेपर मून’ के लिए टैटम ओ’नील को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। तब वह सिर्फ 10 साल की थीं, जो कि सबसे कम उम्र में ऑस्कर पाने का रिकॉर्ड है।


‘द गॉडफादर: पार्ट-2′ ऑस्कर के इतिहास में एकमात्र ऐसी सीक्वल फिल्म है जिसे बेस्ट पिक्चर का अवार्ड मिला।


‘मिडनाइट काउब्वॉय’ एकमात्र ऐसी एक्स-रेटेड फिल्म है, जिसे बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिला है।


कुल आठ भाषाओं की फिल्मों को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के तौर पर नॉमिनेट किया जाता है।


अगर इस बार डेमियन बिशिर को ऑस्कर मिलता है तो वह यह अवॉर्ड पाने वाले पहले मैक्सिकन होंगे।


अभी तक जितने लोगों ने भी बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड पाया है, उनमें अधिकतर की उम्र 46 साल रही है।


साल 1970 में जॉर्ज सी स्कॉट ने बेस्ट एक्टर अवॉर्ड लेने से मना कर दिया था।


ऑस्कर समारो के दौरान अब कोई भी विजेता सिर्फ 45 सेकेंड भाषण दे सकता है।


एक्ट्रेस जी पालट्रो ने ऑस्कर पाने के बाद सबसे अधिक 23 बार ‘थैंक यू’ शब्द का प्रयोग किया।


कोडैक स्टूडियो में 3332 लोगों के बैठने की जगह है, जबकि ऑस्कर समारोह के दौरान अगर सारे गेस्ट आ जाएं तो करीब 25 लोगों के लिए कुर्सी की व्यवस्था अलग से करनी पड़ेगी।


एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें