स्विस बैंक में भारतीय खाताधारकों के नाम और जमा रकम को लेकर बड़ा खुलासा,1195 भारतीयों के 25,420 करोड़ रुपए हैं जमा !

स्विस बैंक एचएसबीसी में भारतीय खाताधारकों के नाम और जमा रकम को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है ! साल 2011 में फ्रेंच अथॉरिटी की ओर से भारत सरकार को एचएसबीसी बैंक में 628 भारतीय खाताधारकों के नाम बताए गए थे लेकिन नए खुलासे के मुताबिक, एचएसबीसी बैंक में 1,195 भारतीयों के बैंक अकाउंट हैं ! इस नई लिस्ट में देश के बड़े उद्योगपतियों समेत कई राजनीतिक हस्तियां, हीरा व्यापारी और एनआरआई के नाम शामिल हैं !

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, यह खुलासा एचएसबीसी बैंक के वित्तीय वर्ष 2006-07 के दौरान का है ! अखबार ने यह दावा एक ग्लोबल प्रोजेक्ट के तहत वाशिंगटन के ‘इंटरनैशनल कोंसटोरियम ऑफ इंवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट(आईसीआईजे) और पेरिस के ‘ले-मोंडे’ अखबार के साथ मिलकर की छानबीन के बाद किया है ! यह संख्या 2011 में फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा भारत को सौंपी गई 628 नामों से लगभग दोगुना है ! लिस्ट में वो 628 नाम भी शामिल हैं जो फ्रांस की सरकार से भारत सरकार को 2011 में मिले थे ! इन सबके खाते में कुल 25 हजार 420 करोड रुपये जमा हैं लेकिन ये रकम 2006 -2007 तक की जानकारी के आधार पर हैं.एचएसबीसी बैंक में 200 देशों के खाताधारकों के करीब 62 लाख करोड़ रुपए (100 बिलियन डॉलर) से ज्यादा की रकम जमा है !

इस नए खुलासे के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कालाधन खाताधारकों के खिलाफ कार्रवाई करने में मदद मिलेगी ! इससे पहले सरकार ने जिनेवा के एचएसबीसी बैंक के 60 भारतीय खाताधारकों और कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है ! सरकान इन लोगों के नामों का खुलासा भी कर सकती है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें