आईएस के अनुसार 'फ़ैशन बुटीक और ब्यूटी पार्लर में जाना शैतान का काम' !

सीरिया और इराक़ में सक्रिय मुस्लिम चरमपंथी संगठन इस्लामिक स्टेट ने महिलाओं के लिए अपने संगठन का घोषणापत्र जारी किया है जिसके अनुसार 'फ़ैशन बुटीक और ब्यूटी पार्लर में जाना शैतान का काम है.' ! सीरिया और इराक़ में आईएस समर्थकों ने इसे ऑनलाइन जारी किया है ! इसमें महिलाओं के प्रति आईएस के रुख को बताया गया है !

पश्चिमी विचारधारा पर वार करते हुए दस्तावेज़ में कहा गया है कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने वाली पश्चिमी विचारधारा अब नाकामयाब हो चुकी है ! दस्तावेज में महिलाओं को सात वर्ष की आयु से मात्र पंद्रह वर्ष की आयु तक ही शिक्षा ग्रहण करने का विचार प्रकट किया है और यह शिक्षा भी केवल मजहबी हो ! इसके पश्चात महिलाओं को शादी करने एवं परदे में रहने की भी बात की गयी है ! 

माना जा रहा है कि इस दस्तावेज़ का उद्देश्य खाड़ी देशों की महिलाओं को ख़ासकर सऊदी अरब की महिलाओं को समूह में शामिल होने के लिए लुभाना है ! यह दस्तावेज़ मूल रूप से अरबी में जारी किया गया है, लेकिन इसका अंग्रेज़ी अनुवाद लंदन के चरमपंथ-विरोधी थिंक टैंक क्वालियम ने जारी किया है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें