अगर भारत चाहे तो कुछ मिनटों में ही धूल चटा सकता है पाकिस्तान को, जानिये कैसे ?


भारत के हाथों चार बार बुरी तरह ‘पिटने’ के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है ! पाकिस्तान बार बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर रहा है ! वह भारत की तरफ हर बार दोस्ती का हाथ बढ़ाकर पीछे से खंजर घोंप देता है ! सैन्यशक्ति में काफी कमजोर पाकिस्तान में अब भारत के साथ सामने से युद्ध करने की हिम्मत नहीं है ! इसलिए अब वह छद्मयुद्ध की रणनीति अपनाए हुए है ! आतंकवाद को समर्थन भी पाकिस्तान की उसी रणनीति का हिस्सा है !

कायराना आतंकवादी हमले करते हुए वह भारत में दहशत फैलाता रहता है ! मुंबई आतंकवादी हमला, संसद पर हमला जैसे शर्मनाक कृत्य उसकी इसी रणनीति का हिस्सा रही है ! पाकिस्तान शायद यह भूल चुका है कि भारत के पास विश्व की सबसे बड़ी तीसरी फौज है, जो चार बार पाकिस्तान को धूल चटा चुकी है ! पाकिस्तान शायद यह भी भूल चुका है कि 1971 में भारतीय सेना ने उसके 90 हजार सैनिकों से हथियार डलवाए थे ! पाकिस्तान अपने जीडीपी का 3 प्रतिशत सैन्य शक्ति पर खर्च कर रहा है ! आकड़ों से पता चलता है कि पाकिस्तान भारत के आगे कहीं नहीं ठहरता है ! भारतीय सैनिक युद्धाभ्यास में इतने कुशल हैं कि अमेरिकी सैनिक भारतीय सेना से आतंकवाद से निपटने के गुर सीखते हैं !

पाकिस्तान की थल सेना में सैनिक स्थिति 

जल, थल और नभ तीनों रणक्षेत्रों में भारतीय सेना का पलड़ा भारी है ! युद्ध की स्थिति में भारत की तीनों सेनाएं तबाही मचा सकती हैं ! भारत के पास तीनों सेनाओं में सैनिकों की संख्या और अतिआधुनिक हथियारों और साजो-सामान की दृष्टि से पाकिस्तान की स्थिति कहीं भी नहीं ठहरती है !


पाक सेना के पास हथियारों की स्थिति 

पाक सेना के पास 203 और 155 एमएम की हात्जिर गन्स, 92 बहुउपयोगी लांच रॉकेट सिस्टम और 3500 आर्टिलरी हैं ! इसके अलावा पाकिस्तान के पास 20,850 बख्तर-शिकन एंटी-टैंक मिसाइल्स और 10,000 से ज्यादा अन्य एंटी-टैंक मिसाइल्स हैं ! बैलिस्टिक मिसाइल्स में पाक के पास हत्फ, अब्दली और नसर मिसाइल्स हैं ! शार्ट-रेंज मिसाइल्स में गजनवी और अब्दली-2 मिसाइल्स हैं ! मध्यम दूरी की गौरी और शाहीन मिसाइल्स भी पाक के हथियारों में हैं !

भारत के पास पाकिस्तान से दुगुने सैनिक 

जहां पाकिस्तान के पास महज 6,17,000 सैनिक हैं, वहीं भारत के पास 13,25,000 अधिकारी और जवान हैं ! यदि इसमें रिजर्व और पैरामिलिट्री फोर्सेज को जोड़ दिया जाए, तो यह संख्या 47,68,407 होगी ! देश की सेना में 30 रेजिमेंट और 63 सशस्त्र रेजिमेंट्स हैं जो 7 ऑपरेशनल कमांड्स और तीन प्रकार की सेनाओं में 37 डिवीजंस में फैली है !

भारतीय सेना की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सेना के पास 2414 टी-72 युद्धक टैंक, 807 टी-90 टैंक, 248 अर्जुन एमके-2 टैंक हैं। इसके अलावा 550 टी-55 टैंक भी हैं ! 807 पिनाका और 150 से ज्यादा बीएम-21 बहुउपयोगी रॉकेट लांचर्स हैं ! एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स में भारत के पास 443 नाग, 30000 मिलन, 4100 मिलन 2टी और 15000 9एम113 कोंक्रूज मिसाइल्स हैं ! इतना ही नहीं कोरेंट, फगोट, शत्रुम, अताका-वी, मल्युक्त और फालंका जैसी हजारों एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल्स हैं ! पृथ्वी, सूर्या, अग्नि ब्रह्मोस बैलेस्टि मिसाइल्स की पूरी रेंज है !

पाक की वायुसेना भी भारत की आधी 

पाकिस्तान की वायुसेना में भी भारत का आधा दम भी नहीं है ! पाक वायु सेना में 65000 सक्रिय सैनिक और 530 कॉम्बैट एयरक्राफ्ट हैं जो 9 एयरबेस से संचालित होते हैं ! पाक के पास अमरीका, चीन और फ्रांस में बने युद्धक विमान हैं जिनमें एफ-16 फाइटिंग फाल्कन, जेएफ-17 थंडर और डासउल्ट मिराज रोज-2 फाइटर्स हैं ! ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट में लॉकहीड मार्टिन सी-130 और एयरबस ए310 जैसे बड़े विमान हैं ! हालांकि पाक वायु सेना के पास कोई टोही विमान नहीं है ! इसके अलावा पाक के पास 120 चैंग्डू एफ-7पी और 60 एफ-7पीजी फाइटर प्लेन हैं ! 150 मिराज फाइटर्स, 30 जेएफ -17 थंडर फाइटर्स, 54 एफ-16 फाइटिंग फॉल्कन और 36 चैंग्डू एफसी-20 फाइटर प्लेंस हैं !

पाक से कई गुनी बड़ी है भारतीय वायुसेना 

किसी भी लिहाज से देखें, भारतीय वायुसेना पूरे पाकिस्तान को घेर सकती है ! गौर फरमाइए इन आंकड़ो पर। भारत के पास 127000 कर्मचारी और 1500 एयरक्राफ्ट्स हैं ! 2012 के इन आकड़ों से भारत दुनिया की चौथी बड़ी एयरफोर्स है ! देश के पास रूस और फ्रांस निर्मित मिग-29, डसाउल्ट मिराज और सुखोई फाइटर प्लेंस हैं ! इनमें 146 सुखोई सु-30 एमकेआई फाटर्स को मिलाकर 272 विमान हैं ! भारत के पास 68 मिग-29 और 51 मिराज 2000एच फाइटर प्लेंस हैं ! देश ने 48 तेजस फाइटर प्लेंस के लिए भी आर्डर दे दिया है ! इनके अलावा कई तकनीकों से लैस सैंकड़ों फाइटर प्लेंस भारतीय वायुसेना के जखीरे में हैं ! 

पाक की नौसेना भी भारत के मुकाबले कमजोर 

1971 में भारत के साथ युद्ध के बाद पाकिस्तान ने अपनी नौसेना को 1980 तक दुगुना कर लिया ! इसके पीछे अमरीकी राष्ट्रपति रोनॉल्ड रिगन द्वारा दी गई 3.2 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद थी ! फिलहाल पाक के पास 11 युद्धक और विध्वंसक पोत, 8 पनडुब्बी, 8 तेजी से हमला करने वाले क्रॉफ्ट्स (भूमि और जल पर चलने वाली नावें), 4 मल्टी रोल टैक्टिकल क्रॉफ्ट्स, 3 माइन हंटर्स, 8 जहाज, 12 होवर क्रॉफ्ट्स ओर 17 गश्ती नावें हैं !

नौसेना में भारत,पाक से तीन गुना भारी 

भारत की नौसेना पाकिस्तान की नौसेना की तुलना में तिगुनी है ! भारतीय नौसेना के पास एक एयरक्रॉफ्ट कैरियर, 16 जल-थल में चलने वाले युद्धक पोत, 31 गश्ती पोत, 8 माइनवीपर्स, एक परमाणु हमला करने वाली पनडुब्बी, 8 गाइडेड मिसाइल विध्वसंक पोत, 15 गाइडेड मिसाइल युद्धक पोत, 24 कर्वटिज, 14 डीजल-इलैक्ट्रिक हमलावर पनडुब्बी और 18 सहायक जहाजों का बेड़ा है ! भारतीय नौसेना विशाखापट्टनम, मुंबई, गोवा और अंडमान-निकोबार द्वीप से संचालन करती है ! हिन्द महासागर में भारतीय नौसेना को लड़ने और शांतिकायम करने का तगड़ा अनुभव है !


अब स्वयं पकिस्तान सोचे कि यदि कभी दोनों देशों का आमना-सामना हुआ तो भला पकिस्तान भारत के सामने कितनी देर तक ठहर पायेगा ? 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें