हमारी माताएं नहीं हैं, बच्चे पैदा करने की मशीन - संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत


इन्डियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार कानपुर में संघ विचार परिवार के 300 प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए संघ प्रमुख श्री मोहन भागवत ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के उस बयान के विपरीत मत व्यक्त किया है, जिसमें साक्षी महाराज ने कहा था कि हर हिन्दू महिला को कमसे कम चार बच्चों को जन्म देना चाहिए | श्री भागवत के अनुसार हमारी माताएं बच्चे पैदा करने की मशीन नहीं हैं |

स्मरणीय है कि इन्डियन एक्सप्रेस ने यद्यपि इस समाचार का कोई आधार नहीं बताया है | न ही इस विषय पर संघ के किसी अधिकृत प्रवक्ता ने कोई बयान जारी किया है | किन्तु संघ लगातार यह स्पष्ट करता रहा है कि उसका मोदी सरकार को कठिनाई में डालने का कोई मंसूबा नहीं है | 

एक ईसाई मतावलंबियों के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा व्यक्त सर्वधर्म समभाव के विचार के बाद संघ का यह रुख निश्चय ही तथाकथित सेक्यूलर राजनीति करने वाले राजनैतिक दलों के लिए खतरे की घंटी है | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इस ताजा रुख के बाद सेक्यूलर दलों के पास बगलें झाँकने के अलावा कोई चारा शेष नहीं रहने वाला | उनके पास संघ का विरोध करने का बड़ा मुद्दा टांय टांय फिस्स जो होता दिखाई दे रहा है |

निश्चय ही संघ नेतृत्व का यह रुख देश की सार्वभौमिकता और अखंडता को मजबूत करने वाला होगा | किन्तु अब यह देखना रोचक होगा कि संघ का आम स्वयंसेवक और समर्थक तबका संघ शीर्ष नेतृत्व के इस नए स्वरुप को कितना स्वीकार करता है | 

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें