बांग्लादेशी लेखक अविजित रॉय की जिहादीयोंद्वारा हत्या

avijit_roy


ढाका : मशहूर बांग्लादेशी वैज्ञानिक व लेखक अविजित रॉय की गुरुवार को राजधानी ढाका में हत्या कर दी गई। कुछ अज्ञात लोगों ने रॉय और उनकी पत्नी पर रात 9.30 बजे हमला किया। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। रॉय की पत्नी रफीदा अहमद की हालत गंभीर है। प्रख्यात लेखिका तसलीमा नसरीन ने रॉय की हत्या की भर्त्सना की है।

बताया जा रहा है कि रॉय और उनकी पत्नी रफीदा गुरुवार रात एक पुस्तक मेले से लौट रहे थे। ढाका यूनिवर्सिटी के पास अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में रॉय और रफीदा बुरी तरह घायल हो गए। रॉय के सिर में गहरी चोट आई, जिसके बाद दोनों को ढाका मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सिर में लगी गंभीर चोट की वजह से रॉय की इलाज के दौरान मौत हो गई।

अमेरिका में नौकरी कर चुके रॉय को इस्लामी चरमपंथियों की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं। उनकी हत्या पर भारत में निर्वासन में रह रहीं तसलीमा ने ट्वीट किया, आतंकियों ने रॉय की हत्या कर दी, लगता है हम आदिम युग में जी रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें