आप पार्टी की नौटंकी चालू आहे |


आम आदमी पार्टी का आंतरिक असंतोष अपने पूरे योवन पर है | पार्टी के लोग ही नित नए खुलासे कर रहे हैं | आज एक पुराना ऑडियो टेप सामने आया है, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री कथित रूप से राष्ट्रपति शासन के दौरान कांग्रेस को तोड़ने और विधायकों को खरीदने की योजनाओं पर चर्चा करते बताये गए हैं | हालांकि आप पार्टी ने इसे पार्टी को बदनाम करने का षडयंत्र बताते हुए ऑडियो को खारिज कर दिया है ।
ऑडियो टेप आप नेता और पूर्व विधायक राजेश गर्ग द्वारा जारी किया गया है | उनका दावा है कि टेप में उनकी और अरविंद केजरीवाल की चर्चा ही रिकोर्ड की गई है | टेप में कांग्रेस के छः विधायकों को खरीदने की योजना बनाने का वार्तालाप दर्ज है | इसमें केजरीवाल को यह कहते भी बताया गया है कि हम पिछले एक डेढ़ माह से कोशिश कर रहे हैं, किन्तु कांग्रेस हमें समर्थन देने को तैयार नहीं है | 
स्मरणीय है कि वर्ष 2014 में सत्ता में आने के 49 दिन बाद 14 फ़रवरी 2014 को केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में एक भ्रष्टाचार विरोधी विधेयक पारित न हो पाने पर मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था | गर्ग के अनुसार यह चर्चा त्यागपत्र के बाद जुलाई अगस्त में हुई | 
कथित तौर पर आप प्रमुख और गर्ग यह कहते सुनाई देते हैं कि मनीष सिसोदिया, सरकार के गठन के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ संपर्क में थे | आप नेता प्रीति शर्मा मेनन का कहना है कि ऐसे टेप नये नहीं हैं | पहले भी पार्टी को बदनाम करने के लिए इन्हें जारी किया जा चुका है ।
किन्तु यह स्टिंग सामने आने के बाद वरिष्ठ आप नेता अंजलि दामनिया ने ट्विटर पर पार्टी छोड़ने घोषणा कर दी है । उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा है कि "मैंने सिद्धांतों की खातिर अरविन्द का समर्थन किया था, खरीद-फरोख्त के लिए नहीं । मैं इस प्रकार की बकवास के लिए आप में नहीं आई थी " ।
इसके पूर्व बड़ी संख्या में आप विधायकों ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से निष्कासित नेता योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके पिता शांति भूषण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था | 


विशेष बात यह है कि केजरीवाल इस समय बेगलोर के एक क्लीनिक में एक 10 दिन की प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए गए हुए हैं । सूत्रों का कहना है कि केजरीवाल शिविर से लौटने के बाद इस महीने होने वाली आप पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर करने की जमीन तैयार कर रहे हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें