मोदी के घर में लोकतांत्रिक विचार स्वातंत्र

Prahlad Modi participates in a protest at Azad Maidan in Mumbai on Monday.


इस चित्र में मुट्ठी बांधकर नारे लगाते जो महानुभाव दिखाई दे रहे है, वे हैं प्रहलाद मोदी | प्रहलाद मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई है | यह मोदी सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता के खिलाफ मुम्बई के आजाद मैदान में सोमवार को आयोजित हुए एक प्रदर्शन में सम्मिलित दिखाई दिए | इसके पूर्व वे दिल्ली के जंतरमंतर पर भी इसी प्रकार के आन्दोलन में शामिल रहे थे | प्रहलाद मोदी, ऑल इंडिया फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हैं, जिसका मानना है कि पीडीएस नीति में पर्याप्त रूप से गरीब को लाभ नहीं मिल पा रहा ।
उनका मानना है कि उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न और मिट्टी के तेल की आपूर्ति कालाबाजारी और लालफीताशाही के चलते प्रभावित हो रही है जिसके कारण जरूरतमंद गरीब खाद्यान्न से वंचित रहने को विवश हैं | उनका यह भी कहना है कि वे केवल अनियमितता को उजागर कर रहे हैं, उनका मकसद सरकार या मोदी का विरोध करना नहीं है |
काश इस प्रकार का विचार स्वातंत्र राजनैतिक दलों में भी आ जाए जहां जरा से मतभेद पर पार्टी से बाहर होने का खतरा मंडराने लगता है | यही सच्चा लोकतंत्र होगा | किन्तु दुर्भाग्य से देश में तो आज पार्टी अनुशासन के नाम पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का गला घोंटा जा रहा है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें