भारत आस्ट्रेलिया सेमी फाईनल - कुछ खट्टी मीठी चटपटी बातें !




सिडनी में गुरुवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप सेमीफ़ाइनल में दर्शकों का भी बड़ा योगदान हो सकता है | मौटे तौर पर कहा जा सकता है कि सिडनी में ऑस्ट्रेलिया को 'होम एडवांटेज' मिलेगा और दर्शकों का भी पूरा समर्थन ऑस्ट्रेलिया के लिए होगा | किन्तु यह मानना पूरी तरह सही नहीं है | स्थानीय लोगों का कहना है कि भारत ने जैसे ही क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई और उसका मैच बांग्लादेश से होना तय हुआ भारतीय समर्थकों ने सिडनी सेमीफ़ाइनल के टिकट खरीदने शुरू कर दिए थे | अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि भारत का समर्थन करने लोग कनाडा, ब्रिटेन और सिंगापुर तक से आए हैं |

यह बात आस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क भी समझ रहे हैं | शायद इसी वजह से चंद दिन पहले क्लार्क और डेविड वार्नर ने एक जैसे ट्वीट किए और लिखा, "मैं सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रेमियों से कहता हूँ कि वे सिडनी क्रिकेट मैदान को पीला रंग दें | हमें आपका समर्थन चाहिए "|

इस विश्व कप में जब-जब भारत के मैच हुए हैं उसके समर्थकों ने टीम की नीली जर्सी में स्टेडियमों की तरफ़ कूच किया है | मेलबर्न स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ हुए ग्रुप मैच में 86 हज़ार समर्थकों में से करीब 76 हज़ार भारतीय टीम जर्सी में थे | हज़ारों की तादाद में भारतीय समर्थक जब अपनी टीम की हर गेंद या हर शॉट पर जब तालियाँ बजाते थे तो दक्षिण अफ्रीका की टीम का हर खिलाड़ी दबाव में आ जाता था | अगर हज़ारों समर्थक आपके हर क़दम का समर्थन कर रहे हों तब आप के अंदर भी एक नई ऊर्जा आ जाती है |

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 42 हज़ार दर्शकों के बैठने का इंतज़ाम है और ऐसा अनुमान है कि इनमें से 65 प्रतिशत भारतीय समर्थक हो सकते हैं | अर्थात मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को अपने ही देश में कोलकता के ईडन गार्डन्स या मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलने के दबाव झेलना पड़ सकता है |

क्रिकेट विश्व कप 2015 के सिडनी मैच के दौरान भारतीय टीम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव होगा | पर क्रिकेटर विराट कोहली पर ये दबाव थोड़ा अधिक हो सकता है | आखिर इस सेमी फ़ाइनल मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में उनकी दोस्त अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी तो मौजूद रहेंगी | अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'एन एच 10' की सफ़लता के बाद भारत की सफ़लता की आस लेकर सिडनी पहुंच गई हैं | अब देखना यह है कि उनके स्टेडियम में मौजूद रहने से विराट कोहली की एकाग्रता भंग होगी या उन्हें नई ऊर्जा मिलेगी |

ऑस्ट्रेलिया में भारत पिछले चार महीने से है. लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम के बीच एक भी मैच नहीं हुआ है | भारत ने इस विश्व कप में उसने अपने सभी सातों मैच जीते हैं जिससे टीम के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं है | वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने इस विश्व कप में केवल एक ही मैच गंवाया है और उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है | 

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर स्पिन को मदद मिलती है जिसका फायदा भारत को मिल सकता है | आस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक उनके तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क की जोड़ी ने ही विपक्षी टीमों को काफी परेशान किया है | लेकिन इस टर्निंग विकेट पर उनकी रफ़्तार कितनी कहर बरपा सकेगी ? 

आधार - बीबीसी 
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें