अभिशाप को वरदान में बदला भूमि ने

dum laga ke haisha, bhumi pednekar, ayushmann khurrana

“यशराज फिल्म्स” के बेनर तले “दम लगाके हईशा” में अधिक वजन की पहलवानी भूमिका से फिल्म जगत में पदार्पण करने वाली अभिनेत्री भूमि पेडणेकर की कहानी किसी परीकथा से कम नहीं है । उनकी अपनी जुबानी सुनिए –

मैं एक साधारण महाराष्ट्रीय परिवार से आती हूँ और इसके पूर्व परिवार में किसी को इस प्रकार के अनुभव भी नहीं रहे | मेरी प्रारम्भ से ही अभिनय में रूचि थी, किन्तु मैंने अपनी इच्छा कभी किसी के सामने प्रगट नहीं की | क्योंकि मुझे लगता था कि मैं हिंदी फिल्म की आम हीरोइन की '' पारंपरिक छवि में फिट नहीं हूँ | मैं प्रारम्भ से ही अधिक वजन वाली लड़की थी। 
मेरे वजन को लेकर अक्सर लडके फब्तियां कसते थे, किन्तु मैं हमेशा इसे हंसकर नजरअंदाज कर देती थी । किन्तु जैसे जैसे मैं बड़ी होती गई, मुझे शरीर का सम्मान करना आता गया | मैं हमेशा से आत्मविश्वासपूर्ण लड़की रही, क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे मेरे वजन को लेकर कभी असहज नहीं किया । मैंने हमेशा जो चाहा वह पहना, पार्टियों में गई और जो चाहा वह खाया | मैंने हमेशा माना कि मैं सुंदर हूँ । हमें यह समझना चाहिए कि सुन्दरता अनुभव की बस्तु है | आप अपने आप को क्या मानते हैं - आप अपने शरीर को कितना सम्मान देते हैं यह महत्वपूर्ण है | 
विकार से अधिक बुरी चीज है मनोग्रंथि जो किसी में भी हो सकती हैं । कुछ लोग तो किसी का भी मजाक बना सकते है - किसी का ऊंचाई को लेकर, किसी का वजन की वजह से तो किसी को कोई भाषा न जानने को लेकर | यह दुनिया किसी को संघर्ष हेतु प्रेरित करने में मदद नहीं करती । जीने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप जो हैं उसे स्वीकार करें और आप अपने में क्या बदलाव नहीं कर सकते, उसे समझकर आगे बढ़ें ।


शुरूआत में मैं अभिमन्यु रे की कास्टिंग सहायक के रूप में यशराज फिल्म्स से जुड़ी | और जब वे चले गये तो फिर शानू शर्मा के साथ काम किया। शानू शर्मा ने ही सबसे पहले मुझे अभिनय के लिए प्रेरित किया | मुझे अभिनेताओं को संकेत समझाते देखकर उन्हें लगा कि मैं अभिनय कर सकती हूँ | हालांकि बाद में ऑडिशन लेते समय रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, सुशांत सिंह राजपूत से लेकर परिणीति चोपड़ा तक ने मेरा मजाक बनाया | किन्तु मैंने हिम्मत नहीं हारी । और अंत में अपने अधिक वजन के कारण “दम लगा के हईशा” की स्क्रिप्ट मुझे मिल ही गई | मैंने तुरंत इसे लपक लिया ।

आधार - http://indianexpress.com/article/entertainment/bollywood/the-hindi-film-heroine-is-changing-bhumi-pednekar/
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें