भारत का हर शहर अब पाकिस्तानी परमाणु बम की मारक सीमा में |


भारत के लिए यह एक चिंताजनक समाचार है कि पाकिस्तान ने सोमवार को एक अरब सागर में बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है, जिसके बाद अब भारत का हर हिस्सा उसके परमाणु बम की पहुँच में आ गया है |

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के अनुसार उनका यह शाहीन-तृतीय मिसाइल 1700 मील की दूरी तक मार करने में सक्षम है | और इसके सफल परीक्षण के बाद पाकिस्तान इसराइल सहित मध्य पूर्व में गहरे तक घातक प्रहार कर सकता है । पाकिस्तान वायु सेना के एक सेवानिवृत्त कमांडर शाहिद लतीफ के अनुसार अब भारत में कोई भी ठिकाना सुरक्षित नहीं है |

यद्यपि संतोषजनक यह है कि हाल के वर्षों में भारत ने भी अपनी मिसाइल रक्षा प्रणाली विकसित की है | साथ साथ अपनी वायु सेना और पनडुब्बी बेड़े की क्षमता में भी वृद्धि की है। 2012 में भारत ने पहली बार 3100 मील से अधिक दूर तक मार करने वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था ।

कुछ विश्लेषकों के अनुसार पाकिस्तान की यह बढी हुई सैन्य शक्ति भारत ही नहीं बल्कि इसराइल सहित मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों के लिए भी गंभीर संकट का कारण हो सकता है | क्योंकि परम्परागत रूप से शिया बहुल ईरान और सुन्नी बहुल पाकिस्तान के बीच तनाव विद्यमान रहता है ।

हालाँकि इस्लामाबाद में कायदे आजम विश्वविद्यालय में सामरिक अध्ययन और परमाणु विशेषज्ञ मंसूर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं का ध्यान पूरी तरह केवल और केवल भारत पर ही केंद्रित है । उनका कहना है कि भारतीय सैन्य शक्ति पाकिस्तान से दोगुनी है | और प्रकार टैंक, विमान और तोपखाने जैसे हथियारों के मामले में भी पाकिस्तान भारत से कम है, अतः परमाणु ताकत का विस्तार कर पाकिस्तान अपने मनोबल को बनाए रखने का प्रयास कर रहा है । 

पकिस्तान द्वारा किये गए मिसाइल परीक्षण ने अनेक विश्लेषकों को अचंभित कर दिया है । एक ओर तो भारत के विदेश सचिव सुब्रह्मण्यम जयशंकर इस्लामाबाद में द्विपक्षीय संबंधों में सुधार करने के लिए पाकिस्तानी राजनयिकों के साथ बातचीत में लगे थे और दूसरी ओर पाकिस्तान ने यह परीक्षण कर सबको हैरत में डाल दिया |

फरवरी के प्रारम्भ में, अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ असैनिक परमाणु सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, उसके कुछ दिनों बाद ही पाकिस्तान ने यह क्रूज मिसाइल परीक्षण कर एक प्रकार से अमरीका को भी चुनौती दी है ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें