व्यापम भर्ती घोटाले में आरोपी, मध्य प्रदेश के राज्यपाल के बेटे की संदिग्ध मौत |

एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक

मध्य प्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेश यादव आज लखनऊ में अपने माल एवेन्यू स्थित आवास पर मृत पाए गए | बताया जाता है कि उनकी मौत ब्रेन हेमरेज के चलते हुई | वहीं दूसरी ओर राज्यपाल भी पिछले कुछ दिनों से सांस लेने में परेशानी के चलते ICU में भर्ती हैं | कुछ महीने पहले ही रामनरेश यादव की पत्नी की भी मौत हो गई थी । श्री राम नरेश यादव 2011 से मध्य प्रदेश में राज्यपाल का पदभार संभाले हुए हैं |

स्मरणीय है कि शैलेश यादव को 2013 में हुई वन रक्षक भर्ती में कुछ आवेदकों से धन लेने के आरोप में विशेष जांच दल द्वारा दो बार पूछताछ के लिए सम्मन जारी किये जा चुके हैं, किन्तु वे जांच दल के सामने कभी नहीं आये | सूत्रों की माने तो एसटीएफ शैलेष यादव की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी में जुटी थी। इसके लिए एसटीएफ जल्द ही संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत करने वाली थी। एसटीएफ द्वारा शैलेष यादव को बयान दर्ज कराने के लिए राजभवन, लखनऊ और आजमगढ़ नोटिस भेजे गए थे।

गौरतलब है कि एसटीएफ द्वारा भेजे गए यह नोटिस शैलेष को तामील नहीं हुए और इसके बाद शैलेष की तलाश में एसटीएफ की टीम आजमगढ़ और लखनऊ भी गई थी। जब शैलेष का कुछ पता नहीं चला तो फिर एसटीएप ने उसकी संपत्ति की जानकारी जुटाई तो उन्हें पता चला कि लखनऊ में शैलेष के नाम जमीन और एक पेट्रोल पंप है।

स्वयं राज्यपाल भी इस प्रकरण में आरोपी बनाए गए हैं | व्यापम घोटाले के नाम से यह प्रकरण देश की सबसे बड़ी अदालत "जनता की अदालत" में गंभीर चिंतन मनन का विषय बना हुआ है | 

एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक
हैरत अंगेज बात यह भी है कि इधर राज्यपाल के बेटे शैलेष की मौत की खबर आई और उधर कांग्रेस ने आज शाम चार बजे पत्रकार वार्ता की घोषणा कर दी |
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान व उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी शोक संवेदना जताई है |
यूपी के मुख्य मंत्री श्री अखिलेश यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना तो दी, लेकिन किसी प्रकार की जांच की घोषणा नहीं की | दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने इसे सामान्य मृत्यु बताया है | उनके अनुसार स्व. शैलेश डायबिटिक थे और उनकी मृत्यु ब्रेन हेमरेज से हुई | 
परिजनों ने पोस्टमार्टम कराये जाने से इनकार किया है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें