एक ऐसा एप्प जो आपके द्वारा भेजे गए मेसेज को दूसरों के मोबाइल से कर देगा डिलीट !

मनुष्य अक्सर आवेश में सोशल मीडिया या मैसेजिंग एप पर ऐसा मैसेज भेज देता है जिससे उसको जिंदगी भर का पछतावा देती है। लेकिन अब आवेश पर ली गई गलती को आप एक एप के जरिए सुधार सकते हैं। अब ऐसा एप्लीकेशन आ गया है, जो आपका संदेश ग्रहण करने वाले शख्स के स्मार्टफोन से भी आपका मैसेज डिलीट कर देगा।

इस एप का नाम है रैकेम। रैकेम नाम का यह एप अवांछित संदेशों को भेजने वाले के साथ ग्रहण करने वाले के फोन से भी डिलीट कर देगा। यह एप मैसेज, फाइल, तस्वीर, वायस और वीडियो कॉलिंग और लोकेशन शेयरिंग की गोपनीयता भी बनाए रखता है।

यह एप सर्वर से अलग डिवाइस से डिवाइस को जोड़ने वाली तकनीक का इस्तेमाल करता है। इससे डाटा स्टोर होने की संभावना पूरी तरह खत्म हो जाती है। सर्वर का इस्तेमाल न होने से मैसेज दूसरे के मोबाइल में भी सेव नहीं हो पाएगा। न्यूयॉर्क की कंपनी रैकेतु के सीईओ और अध्यक्ष ग्रेग पार्कर ने कहा कि निजता में सेंध को लेकर हर कोई चिंतित है

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें