फेसबुक का नया फीचर नीयरबाय फ्रेंड्स बतायेगा की कौन सा दोस्त है नजदीक !


अगर आप पता करना चाहते है की फेसबुक से आपके मित्रों में से कौन आपके नजदीक है तो आप फेसबुक के नए फीचर नीयरबाय फ्रेंड्स के द्वारा पता कर सकते है !

फेसबुक का यह फीचर स्मार्टफोन की जीपीएएस प्रणाली का उपयोग करेगा और फेसबुक का उपयोग करने वाले आपके दोस्तों को बताएगा कि आप कहीं आसपास हैं ! यह सिर्फ इतनी ही जानकारी देगा कि आप कितना पास हैं, मसलन आधे मील की दूरी पर ! इसके जरिये आप अपने किसी दोस्त को अपनी स्थिति का ठीक-ठीक ब्यौरा दे सकते हैं ! 


जिससे मिलने की इच्छा हो ! दोस्त यह देख सकेंगे कि कोई व्यक्ति किसी पार्क में है या हवाई अड्डे पर है ! किसी व्यक्ति की मौजूदगी के बारे में सिर्फ एक घंटे तक जानकारी उपलब्ध होगी, हालांकि इसे बदला जा सकता है ! फेसबुक ने इस ऐप्लिकेशन को मोबाइल डेटिंग ऐप्लिकेशन टिंडर और हिंज की बढ़ती लोकप्रियता के मद्देनजर पेश किया है !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें