यदि आप भी खेलते है "कैंडी क्रश" तो हो जाइए सावधान !


जैसा की आप सभी जानते है की अब मोबाइल केवल बात करने या सुनने के लिए नहीं बल्कि मल्टीटास्किंग हो गया है। म्यूजिक, गेम्स और कई फीचर्स मोबाइल में आने लगे हैं। बैठे-बैठे लोग मोबाइल पर गेम्स खेलते रहते हैं, लेकिन अगर आप भी मोबाइल पर गेम्स खेलने के शौकीन हों तो संभल जाइए !

अमेरिका में एक व्यक्ति को कैंडी क्रश का ऐसा शौक लगा कि उसके अंगूठे ने काम करना बंद कर दिया। मेडिकल जर्नल 'लाइव साइंस' में प्रकाशित हुई रिपोर्ट के अनुसार यह शख्स लगातार कई घंटों तक इस गेम को खेलता रहता था। उसकी यह आदत कई दिनों तक बरकरार रही।

गेम खेलने के दौरान अंगूठों के ज्यादा इस्तेमाल से उसके अंगूठे का एक टिशू फट गया। व्यक्ति की चोट का जायजा लेने के बाद डॉक्टर ने बताया कि अंगूठे को सर्जरी की जरूरत है। डॉक्टरों का कहना था कि लगातार विडियो गेम खेलने से उंगलियों की मांसपेशियों पर प्रेशर पड़ता है और उंगलियां दर्द के कारण सुन्न हो जाती हैं

साभार वेबदुनिया डॉट कॉम 
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें