जानिये एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स के कुछ अनजाने सीक्रेट कोड्स



भारत समेत सम्पूर्ण विश्व में लोकप्रिय गूगल का एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करनेवाला ऑपरेटिंग सिस्टम है ! यूं तो एंड्राइड इस्तेमाल करने में काफी आसान है परन्तु इसके कुछ ऐसे सीक्रेट कोड भी है जिनके बारे में शायद आपको भी जानकारी नहीं होगी ! 


आइये एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ ऐसे ही सीक्रेट कोडस के बारे में जानते है जो कि उपयोगकर्ताओं के लिए काफी सहायक है ! इन सीक्रेट कोड्स के द्वारा आप किसी भी एंड्राइड फोन की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है !


1- IMEI नंबर जानने के लिए : *#06#

2- फोन की रैम और मेमोरी वर्जन जानने के लिए: *#*#3264#*#*

3- फोन का बैटरी स्टेटस जानने के लिए: *#0228#

4- फोन का सर्विस मोड जानने के लिए: *#9090# / *#1111#

5- FTA (Fault Tree Analysis) सॉफ्टवेयर वर्जन जानने के लिए: *#*#1111#*#*

6- FTA का हार्डवेयर वर्जन जानने के लिए: *#*#2222#*#*

7- स्मार्टफोन के टच स्क्रीन का वर्जन जानने के लिए: *#*#2663#*#*

8- स्मार्टफोन का ब्लूटूथ टेस्ट करने के लिए: *#*#232331#*#*

9- स्मार्टफोन का सीक्रेट GPS टेस्ट करने के लिए: *#*#1472365#*#*

10- किसी और GPS को टेस्ट करने के लिए: *#*#1575#*#*

11- फोन का Wi-fi टेस्ट करने के लिए: *#*#232339#*#* या फिर *#*#528#*#*

12- अपने स्मार्टफोन की वाइब्रेशन और बैक लाइट टेस्ट करने के लिए: *#*#0842#*#*

13- फोन का सेंसर (प्रॉक्सिमिटी सेंसर) टेस्ट करने के लिए: *#*#0588#*#*

14- फोन की टच स्क्रीन टेस्ट करने के लिए: *#*#2663#*#*

15- फोन का ऑडियो टेस्ट करने के लिए: *#*#0289#*#* या फिर *#*#0673#*#*

16- अपने फोन का सर्विस मोड ऑन करने के लिए: *#*#197328640#*#*

17- फोन का हिडन सर्विस मेन्यू स्टार्ट करने के लिए (सिर्फ मोटोरोला DROID में) : ##7764726

18- फोन को फॉर्मेट करने के लिए: *2767*3855#

19- स्मार्टफोन को वापस फैक्ट्री सेटिंग्स मोड में लाने के लिए: *#*#7780#*#*

20- फोन की मल्टीमीडिया फाइल्स का बैकअप लेने के लिए: *#*#273282*255*663282*#*#*

21- स्मार्टफोन की इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले करने के लिए: *#*#4636#*#*

22- स्मार्टफोन का कैमरा डिटेल्स पता करने के लिए: *#*#34971539#*#*

23- फोन का सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर डिटेल्स पता करने के लिए: *#12580*369#

24- अपने फोन की GTALK मॉनिटरिंग स्टार्ट करने के लिए: *#*#8255#*#*

25- LCD स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का डिस्प्ले टेस्ट करने के लिए: *#*#0*#*#*

26- फोन लॉक स्टेटस चेक करने के लिए: *#7465625#

27- कैमरा के बारे में सारी जानकारी पाने के लिए: *#*#34971539#*#*

28- टेस्ट मेन्यू को छुपाने के लिए: #7353#

29- मीडिया फाइल्स का बैकअप पाने के लिए: *#*#273283*255*663282*#*#*

30- लॉक फोन का स्टेटस जानने के लिए: *#7465625#

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें