क्या पृथ्वी से परे भी कोई पारलौकिक जीवन है ?


विराट अंतरिक्ष रहस्यों का भण्डार है | मानव अपनी सीमित बुद्धि और क्षमता से उनमें से बहुत कम को ही जान और समझ पाता है | अब अंतरिक्ष से लगातार प्राप्त हो रहे रेडियो संकेतों की ही बात करें जिन्होंने विगत दस वर्षों से खगोलविदों को हैरान किया हुआ है | क्या ये संकेत किसी और दुनिया से आ रहे हैं ? इन रहस्यमय आवर्ती रेडियो संकेतों ने “पारलौकिक जीवन के सिद्धांत” को बल दिया है।

जर्मनी में डेटा विश्लेषण के लिए संस्थान “Neukirchen-Vluyn” के वैज्ञानिकों द्वारा किए गए एक अध्ययन के अनुसार इन संकेतों की जानकारी पहली बार 2007 में मिली, जब लगातार 11 संकेत विस्फोटक अंदाज में आये | आख़िरी बार इन संकेतों को 2011 में महसूस किया गया | विश्लेषण के उपरांत आईएएनएस का मानना है कि ये संकेत नवीन ब्रह्मांडीय घटना हैं अथवा हो सकता है कि एलियंस इनके द्वारा हमसे संपर्क करने का प्रयत्न कर रहे हों ।

जिस बात ने वैज्ञानिकों का सर्वाधिक ध्यान आकर्षित किया वह यह कि निम्न और उच्च आवृत्तियों के बीच समय का फैलाव हर बार 187.5 का गुणांक था ।

सबसे हैरानी की बात यह है कि ये संकेत प्राकृतिक नहीं हैं | ये कृत्रिम प्रतीत होते हैं ।

जब पहली बार इनका पता चला तब खगोलविदों ने इसे सुपरनोवा विस्फोट के अवशेष समझा, लेकिन फिर जब इन विस्फोटों द्वारा तरंग दैर्ध्य में भारी मात्रा में फेंके गए प्रकाश को महसूस किया, तब उनका विचार बदला । 

यह रोमांचक अवश्य लगता है, लेकिन वैज्ञानिक अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं क्योंकि अभी तक की जांच महज 11 संकेतों के आंकड़ों पर आधारित है । साथ ही संकेत काफी मद्धिम भी हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें