क्या बगदादी मारा गया ?


लम्बे समय से आतंक का पर्याय बन चुके आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईरान एंड सीरीया (आईएसआईएस) के सरगना अबू बक्र अल-बगदादी के मारे जाने की खबर है। ऑल इंडिया रेडियो (एआईआर) की ओर से किए गए एक ट्वीट में कहा गया है कि रेडियो ईरान ने 44 वर्षीय स्वयंभू खलीफा बगदागी की मौत का दावा किया है। गौरतलब है कि कुछ समय पहले एक अंग्रेजी अखबार ने दावा किया था कि अमरीका के हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह से घायल हो गया था।

इराक में आईएस से जुड़े एक सूत्र के हवाले से 'गार्जियन' ने लिखा था कि 8 मार्च को निन्वेह प्रांत के अल-बाज में हुए अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी को गंभीर चोटें आई थीं। बताया जा रहा है कि शुरुआत में बगदादी की चोटें जानलेवा लग रही थीं, लेकिन बाद में उसने धीमी गति से रिकवर करना भी शुरू कर दिया था। बताया जा रहा है कि बगदादी के घायल होने के बाद शीर्ष आईएस नेताओं को भी लगा था कि बगदादी बच नहीं पाएगा, इसलिए उन्होंने आनन फानन में एक बैठक बुलाई और नए नेता के नाम पर भी विचार भी शुरू कर दिया था । 

अब देखना यह है कि किसी नए खूंखार खूनी भेडिये का नाम सामने आता है, अथवा बगदादी के जीवित होने का समाचार मिलता है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें