अंततः थाईलेंड से लौट कर राहुल जी घर को आये |

एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक


राहुल लौट आये हैं, लेकिन इस रहस्य पर अभी भी पर्दा पड़ा हुआ है कि आखिर वे गए कहाँ थे ? कहा जा रहा है कि राहुल गांधी वियतनाम, इंडोनेशिया, लाओस, म्यांमार होते हुए अंत में थाइलैंड पहुंचे जहां एक बौद्ध मठ में एक महीने तक ध्यान और चिंतन किया J 

लेकिन लाख टके का सवाल यह है कि जिस कांग्रेस कार्यकर्ता जगदीश शर्मा ने राहुल को उत्तराखंड में बताते हुए उनकी कुछ तस्वीर ट्विटर पर डाली थीं वही जगदीश शर्मा राहुल के लौटने के बाद तुगलक लेन के बाहर पटाखे चलाते हुए मीडिया को इंटरव्यू भी देते दिखा। आखिर उस पर कोई कारवाई क्यों नहीं हुई? कहीं उसने यह सब गांधी परिवार के कहने पर तो नहीं किया ? 

खैर राहल गांधी के लौटने पर आज देशभर में जश्न का माहौल है, खासकर ट्विटर पर | तो प्रस्तुत है उस जश्न के कुछ व्यंग चित्र व शब्द चित्र -

RahulReturns क्या बात क्या बात राहुल जी। मस्ती टाइम। मस्त हो तुम यार। भाई आम लोगो के लिए भी थाईलैंड की यात्रा उपलब्ध कराओ।

एक का 56 इंच का सीना जो दुनिया मे भारत का मान बढ़ा रहा है और एक का 56 दिन का अज्ञातवास जिसने ‪#‎Congress का चैन छीना । ‪#‎लौटकेराहुलघरकोआए

राहुलGवापस आ गये है अब देखना कांग्रेस जल्दही आनेवाले चुनावो मे बेहतरीन प्रदर्शन करतेहुए बाकी बचे राज्यो से भी रवाना हो जाएगी

काग्रेसी राहुल के आने का जश्न तो एसे मना रहे है की वो विदेश से नहीं ,सीधे मंगल ग्रह से पानी की खोज करके आये है.. लूल! #rahulreturns #Pappu

58 दिन की कड़ी मेहनत के बाद #RahulReturns पर उनके लौटने समर्थक निराश और विरोधी खुश हैं! 

बर्बाद ऐ गुलिस्तां करने के लिए कल ही हुआ #JantaPariwar तैयार है
वह क्या कम था, जो अब राहुल गांधी के साथ साथ बाड्रा परिवार है !

जिनके रिश्तेदारों ने हरयाणा में किसानों की ज़मीने लूटीं..आज वोही किसानों को हक दिलाने की बात कर रहे #लौटकेराहुलघरकोआए


एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक
एंबेडेड छवि की स्थायी लिंक
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें