नन बलात्कार प्रकरण - लुधियाना से चार संदिग्ध बंगलादेशी गिरफ्तार

Bengal nun rape case, West Bengal, church attack, Bengal nun rape, West Bengal nun rape, nun rape, nun rape West Bengal, Indian Christians, Christians in India, attacks on church, church attack, express news, india news


14 मार्च को पश्चिम बंगाल के रणघाट में 70 वर्षीय नन के साथ हुए सामूहिक बलात्कार की घटना ने सारे देश को दहला दिया था | जैसा कि सदा होता आया है, प्रारम्भ में मीडिया ने इस घटना के लिए मोदी सरकार और हिंदुत्व निष्ठ संगठनों को निशाना बनाना प्रारम्भ किया |

किन्तु जैसे जैसे रहस्य पर से पर्दा उठता गया, कुहासा छटता गया, सबकी बोलती बंद होती गई | शुरूआत हुई मुम्बई की पहली गिरफ्तारी से | जिसमें एक बंगलादेशी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया गया | उसके बाद इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले शरणदाता को हावड़ा से पकड़ा गया | वह भी बंगलादेशी ही था | 

और कल लुधियाना पुलिस को खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि चार संदिग्ध बंगलादेशी शहर में प्रवेश कर चुके हैं | पुलिस टीम ने जमालपुर, मोतीनगर और फोकल पॉइंट आदि स्थानों पर छापे मारे और अंततः मोतीमहल क्षेत्र से चार संदिग्ध बंगलादेशी पकड़ में आये | पश्चिम बंगाल CID के DIG दिलीप आदक के अनुसार इन लोगों से पूछताछ के लिए टीम भेजी गई है |

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें