फेसबुक का नया सिक्योरिटी फीचर, अब हैक नहीं होगा अकाउंट

फेसबुक ने अपने यूजर्स के अकाउंट्स को पहले से ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए एक नया फीचर 'Security Check-up' पेश किया है। जल्द ही फेसबुक यूजर्स को यह फीचर न्यूज फीड में दिखाई देने वाला है, फिलहाल फेसबुक अभी इस यह फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो चुनिंदा यूजर्स तक पहुंच भी चुका है।

फेसबुक का सिक्योरिटी चैकअप फीचर पॉपअप की तरह यूजर्स को दिखाई देगा। इस पॉपअप बॉक्स में पासवर्ड बदलने और अलग-अलग कंप्यूटर में ऑन फेसबुक सर्विस को देखा जा सकता है। लॉगइन अलर्ट्स चालू करने और मौजूदा फेसबुक सेशन को पूरी तरह से बंद करने के ऑप्शन मिलेंगे। आप एक भी डिवाइस से पुराने सभी लॉगइन सेशंस को बंद भी कर सकते हैं।

आजकल फेसबुक यूजर्स कई डिवाइस जैसे कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइ पर अपना अकाउंट खोलत हैं और लॉग ऑफ नहीं करते हैं। कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसी गलती बचने के लिए फेसबुक ने यह फीचर पेश किया है।

इसके अलावा अगर कभी भी किसी नई डिवाइस में आपका अकाउंट ओपेन किया जाएगा तो ईमेल के जर‌िए आपको एक अलर्ट भी भेजा जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें