कश्मीर में गाय देगी पोलीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा !



जम्मू कश्मीर में जहाँ कई विद्यार्थी अगले सप्ताह होने जा रहे पोलिटेक्निक प्रवेश परिक्षा देने जा रहे हैं, उनमें एक नाम मिस काचिर गो का भी है | लेकिन वह अपने आप में एक मिसाल है | काचिर गो का कश्मीर में अर्थ होता है, भूरी गाय | उस गाय का मालिक आगामी दस मई को उसे परीक्षा हॉल में ले जाने वाला है | मजे की बात यह है कि उसके गले में उसका प्रवेश पत्र भी होगा, क्योंकि उसे बाकायदा मिस गो के नाम से वह मिल भी चुका है | 

दरअसल रासिद इसके माध्यम से ओनलाईन प्रवेश परीक्षा में हो रही अनियमितताओं की ओर ध्यान दिलाना चाहता है | राशिद ने मिस काचिर गो के नाम से फॉर्म भरा, अंगूठे के निशान के स्थान पर गाय के खुर का निशान लगाया और हस्ताक्षर के स्थान पर गाय की पूँछ का चित्र | और मजे की बात यह कि यह फॉर्म स्वीकृत भी हो गया तथा मिस गो को डाक से प्रवेश पत्र भी आ गया | इस भूरी गाय ने निश्चय ही राज्य के शिक्षा विभाग का मुंह गुस्से से लाल किया है तो जनता की नजर में काला |
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें