अब धीमे नेटवर्क पर भी तेज चलेगा फेसबुक ! भारत में लांच हुआ तेज़ फ़ेसबुक के लिए एक नया ऐप !

फेसबुक उपयोगकर्ताओं के लिए एक नयी खुशखबरी है, खासकर उन उपयोगकर्ताओं के लिए जिनका फ़ेसबुक एकाउंट धीमा चलता है !

फेसबुक ने एंड्रॉयड फ़ोन पर चलने लायक एक नया एप्लीकेशन लॉन्च किया है जिसका नाम है ‘फेसबुक लाइट’ ! इस ऐप को सिर्फ़ 435 किलोबाइट स्टोरेज की ज़रूरत है ! कंपनी के द्वारा सर्वप्रथम इस एप्प को यूरोप में लांच किया था ! यूरोप के बाद इस एप्प को लातिनी अमरीका, अफ़्रीका और अमरीका के बाज़ारों में उतारा गया था ! अब यह एप्प भारत के साथ साथ फ़िलिपीन्स में भी उतारा गया है ! 

इस ऐप की सहायता से फ़ेसबुक 2जी और धीमी कनेक्शन वाले फ़ोन पर भी तीव्र गति से चल सकेगा !

फ़ेसबुक के मौजूदा वर्जन के लिए 30 एमबी स्टोरेज की ज़रूरत होती है ! इसके अलावा चैट करने के लिए फ़ेसबुक मैसेंजर ऐप की ज़रूरत भी होती है ! हालांकि फ़ेसबुक लाइट पर सामान्य वर्ज़न के सारे फ़ीचर नहीं हैं ! लेकिन इस पर न्यूज़ फ़ीड, स्टेटस अपडेट, फ़ोटो और नोटिफ़िकेशन जैसे फ़ीचर उपलब्ध हैं !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें