ललित मोदी का नया ट्वीट बम्ब - प्रियंका गांधी और रोवर्ट वाड्रा से भी मिला था लन्दन में |


ललित मोदी प्रकरण में प्रतिदिन नए मोड़ आ रहे हैं | आज के एक ताजा ट्वीट में ललित मोदी का कहना है कि उसने प्रियंका गांधी और रोवेर्ट बाड्रा से भी गत वर्ष लन्दन के एक रेस्त्रां में भेंट की थी | इस की पुष्टि में उसने लिखा है कि उस समय उनके साथ टिम्मी सारना भी थे | 

ललित मोदी ने ट्वीट के तीन हिस्सों में गांधी परिवार से अपनी मुलाक़ात का जिक्र किया है.मोदी ने ट्वीट किया, “लंदन में गांधी परिवार से मिलकर खुशी हुई | मैं प्रियंका और रॉबर्ट से रेस्त्रां में अलग-अलग मिला था |”मोदी ने लिखा, “वे टिम्मी सरना के साथ थे | उनके पास मेरा मोबाइल नंबर हैं | अगर वे मुझे फोन करेंगे तो मैं उन्हें बताऊंगा कि उनके बारे में मैं वास्तव में क्या महसूस करता हूं | कोई डील नहीं हुई |”मोदी ने एक और ट्वीट किया, “मुझे अच्छी तरह याद है कि पिछले साल या उससे एक साल पहले जब यूपीए की सरकार थी, उस समय मेरी उनसे मुलाक़ात हुई थी | उस वक्त वे सत्ता में थे |”
इस ट्वीट के बाद स्वाभाविक ही भाजपा को कांग्रेस से स्पष्टीकरण मांगने का अवसर मिल गया है | अभी तक कांग्रेस लगातार विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्य मंत्री द्वारा ललित मोदी के आब्रजन मामले में मदद का आरोप लगाती रही है |
दूसरी ओर आपातकाल की चालीसवीं वर्सी पर श्रीमती सोनिया गांधी और श्रीमान राहुल गांधी दोनों भारत से बाहर हैं | फिजा में सवाल तैर रहे हैं कि क्या राहुल एक बार फिर अपनी विपस्यना के लिए गए हैं अथवा सोनिया जी की स्वास्थ्य समस्या इसके पीछे है |
इस समय जब कि प्रधान मंत्री आपातकाल को इतिहास का काला अध्याय निरूपित कर रहे हैं, उनका जबाब देने को कांग्रेस के ये दोनों मूर्धन्य महानुभाव नदारद हैं |

स्पष्ट ही कांग्रेस के सम्मुख भी चुनौती कम नहीं है |
एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें