एटीएम से रुपए निकालते समय एटीएम के करंट से रहे सावधान ! जा सकती है जान !

यदि आप एटीएम से रुपए निकालते है तो अब एटीएम से रुपये निकालते समय सावधान रहे ! एटीएम से रुपये निकालते समय केवल धोखाधड़ी से ही नहीं बल्कि एटीएम के करंट से भी सावधानी बरतनी आवश्यक है ! यदि उचित सावधानी नहीं बरती गयी तो इसके गंभीर परीणाम भी हो सकते है है !

आम जन वैसे तो अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ती हेतु एटीएम मशीन का प्रयोग करते है, किन्तु रुपए निकालने में सावधानी भी बेहद जरूरी है ! ऐसा ही एक बेहद दर्दनाक हादसा यूपी के इलाहाबाद में घटित हुआ है, जहां एटीएम मशीन से रुपये निकाल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई ! बताया जाता है कि इस व्यक्ति की मौत एटीएम मशीन से निकले करंट से हुई !

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय यादव नामक व्यक्ति एटीएम से निकले हाईवोल्टेज करंट की चपेट में आ गया ! विजय ने जैसे ही पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन को छुआ वैसे ही वह करंट की चपेट में आ गया ! जब तक मशीन का करंट बंद किया जाता तब तक विजय की मौत हो चुकी थी !

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें